पंजाब: भाजपा के सात उम्मीदवार आज भरेंगे नामांकन, लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा

भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड, असम और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

पंजाब भाजपा के महामंत्री राकेश राठौर ने बताया कि पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर सुबह 10:55 बजे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अरविंद खन्ना, अनीता सोम प्रकाश, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, गेजा राम वाल्मीकि, परमपाल कौर सिद्धू भी सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन नेताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

संगरूर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरविंद खन्ना सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ मौजूद रहेंगे। होशियारपुर लोकसभा सीट से अनीता सोम प्रकाश केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में दोपहर दो बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

फिरोजपुर लोकसभा सीट से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा राज्यसभा सदस्य हरदीप पुरी की मौजूदगी में दोपहर साढ़े 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। फतेहगढ़ साहिब से गेजाराम वाल्मीकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में 14 मई को सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here