अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं लालटेन वाले: पीएम मोदी

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं। रविवार शाम को उन्होंने पटना में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसके बाद राजभवन में विश्राम किया। सोमवार को वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

पीएम ने पूछा कि साथियों मोदी का वारिस कौन है?
पीएम मोदी सरकार ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया। पीएम ने पूछा कि साथियों मोदी का वारिस कौन है? आप बता सकते हैं। मोदी के वारिस आप हैं। आपका परिवार और आपके बच्चे हैं। इसलिए मुझे आपको सबकुछ देकर जाना है। मुझे आपको सुख चैन की जिंदगी देकर जाना है। मुझे आपको विकसित भारत आपके हाथ में सौंपकर जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ मुद्रा योजना के जरिए ढाई लाख करोड़ रुपये की मदद बिहार के युवाओं को दी गई। वह भी मोदी की गारंटी पर। मोदी को बिहार के युवाओं पर भरोसा है। 

10 साल में मोदी ने दो हजार दो सौ करोड़ रुपये जब्त किया
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने मिलकर बिहार के साथ खिलवाड़ किया है। महिलाओं के आरक्षण का यह लोग विरोध करते थे। राजद और कांग्रेस की विकृत मानसिकता के कारण महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला। लेकिन, जब आपने मुझे संसद भेजा तो मैंने महिलाओं को आरक्षण दिया था। राजद के शासनकाल में केवल अपहरण उद्योग था। हाजीपुर वालों ने देखा है जंगलराज। मोदी विकसित भारत और विकसित बिहार का सपना लेकर निकला है। भ्रष्टचारियों के खिलाफ लड़ाई पहली प्राथमिकता है। गरीबों के पैसों की लूट मुझे सोने नहीं देती है। जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो ईडी ने 10 साल में 35 लाख रुपये पूरे देश में जब्त किया था। इतना पैसा तो स्कूल बैग में भर जाए। चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे। जब मोदी आया तो चोरों का घर सर्च किया। पिछले 10 साल में मोदी ने दो हजार दो सौ करोड़ रुपये जब्त किया। इसके लिए 70 छोटे वाले ट्रक लगते हैं। इसलिए यह लोग मोदी को गाली दे रहे। इनलोगों ने आपको लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखावाई। जिसने गरीब की जमीन छीना, वह बचकर नहीं जाएगा। मोदी के सेवाकाल में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। 

पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया। इइन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए। क्या ऐसे लोग बिहार का भला कर सकते हैं क्या? राजद और कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति ही नहीं है। वह तो सोच रहे हैं कि अभी जितना समय बचा है, उसमें जितना लूट सके लू लें। वह अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। आपके बच्चे को वो भूल गए हैं। राजद और कांग्रेस के लोग विकास कार्यों से भागते हैं। क्योंकि उसमें मेहनत लगती है। खुद को खपाना होता है। इनलोगों ने नकारेपन ने बिहार के कई दशक बर्बाद किए। ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना है।

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Patna Sahib) अचानक पटना साहिब पहुंच गए। यहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा देशभर में होने लगी। गुरुद्वारे में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9:31 बजे प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। 

गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। जिसकी तस्वीर में आप झलक देख सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। इस रोड शो के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा कर वे बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे।

अहम यह है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here