सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी नामांकन करने कलेक्ट्रे पहुंच गए हैं। प्रस्तावकों के साथ अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी पहले नामांकन करने पहुंची। इसके बाद अफजाल अंसारी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंचे।
गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार रोचक चुनाव होगा। एक जून को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सपा से अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी के नाम चार-चार सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा गया है और आज अफजाल अंसारी नामांकन भी करने जा रहे हैं। वहीं, उनकी उम्मीदवारी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
वजह ये है कि उन्हें गैंगस्टर एक्ट में सुनाई गई सजा के खिलाफ दायर अपील की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही सुनवाई होनी है। इस बीच सजा बढ़ाने के लिए कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने क्रिमिनल रिवीजन दाखिल की है। दोनों अपीलों की एक साथ सुनवाई का आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है।
इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक सपा के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी आज नामांकन करेंगे। जबकि उनकी बेटी नुसरत अंसारी के भी नाम नामांकन प्रपत्र खरीदा गया है। अफजाल अंसारी शहर के बंशीबाजार स्थित पार्टी कार्यालय से चलकर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बता दें कि नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। ऐसे में यदि मामला उनके खिलाफ चला गया तो चुनाव लड़ने से रोक लग जाएगा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अफजाल अंसारी ने अपनी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी को अपना राजनीतिक वारिस चुना है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति पर नामांकन के पहले ही दिन अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी के नाम पर चार-चार सेट में पर्चा खरीदा गया है और आज वे नामांकन भी करेंगे। हालांकि अफजाल अंसारी ने बीते दिनों दावा किया था कि 99.99 प्रतिशत उनका मामला फीट है, फैसला उनके पक्ष में आने की संभावना है।
अब तक भाजपा एवं बसपा प्रत्याशी की ओर से पर्चा भरा जा चुका है। चौथे दिन तक कुल 12 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन किया जा चुका है। जबकि 30 ने नामांकन पत्र लिया है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। जबकि यह प्रक्रिया 17 मई को संपन्न होगी। 75 गाजीपुर संसदीय सीट के लिए कराए जा रहे इस चुनाव का मतदान एक जून को कराया जाएगा। जबकि मतों की गणना चार जून को होगी।