अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट, 4.83 प्रतिशत पर आई

रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं के दाम घटने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली गिरवट दर्ज की गई। यह  घटकर 4.83 प्रतिशत पर आ गई है। सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में 4.85 प्रतिशत के स्तर पर थी। उस दौरान खुदरा महंगाई का आंकड़ा 10 महीनों में सबसे कम था। इसके अलावा अप्रैल 2023 में यह 4.3 प्रतिशत थी।

महीनावास्तविक दरपूर्वानुमानपिछले महीने
मई 2024 4.80%4.80%
अप्रैल 20244.85%4.91%5.09%
मार्च 20245.09%5.02%5.10%
फरवरी 20245.10%5.09%5.69%
जनवरी 20245.69%5.87%5.55%
दिसंबर 20235.55%5.70%4.87%

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़ोतरी के साथ 8.70 प्रतिशत रही। एक महीने पहले मार्च में यह 8.52 प्रतिशत के स्तर पर थी। सरकार ने खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य भारतीय रिजर्व बैंक को दिया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here