राबड़ी-मीसा हाथ हिलाती रहीं, तेज प्रताप हाथ चलाते रहे; नामांकन के दौरान मच गया हंगामा

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार इसकी वजह उनका गुस्सा है। तेज प्रताप को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मंच पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। मंच पर मौजूद सभी लोगों ने उस वक्त तेज प्रताप को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। इतना ही नहीं जिस कार्यकर्ता को उन्होंने धक्का दिया था, उसे देखकर फिर से उसके पास गए। गुस्से में उसे कुछ समझाने लगे। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

कार्यकर्ता का पैर तेज प्रताप यादव के पैर पर चढ़ गया
दरअसल, तेज प्रताप यादव की बड़ी बहन और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के नामांकन के बाद पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा आयोजित की गई थी। मंच पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ मीसा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़देवी, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कुछ वरीय नेता मौजूद थे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता का पैर तेज प्रताप यादव के पैर पर चढ़ गया। इसके बाद अचानक तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता को मंच से धक्का दे दिया। वहां मौजूद मीसा भारती ने तेज प्रताप को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। विज्ञापन

वरीय नेताओं ने तेज प्रताप को समझा-बुझाकर शांत करवाया
इसके बाद तेज प्रताप गुस्से में पीछे की ओर गए। जिस कार्यकर्ता को तेज प्रताप ने धक्का दिया, वह भी पीछे खड़ा था। तेज प्रताप उससे कुछ कह रहे थे इसी बीच मंच पर पार्टी के वरीय नेताओं ने तेज प्रताप को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसी बीच उनकी मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती मंच पर सामने आ गईं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करने लगीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here