के कविता के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर कोर्ट आज करेगी विचार

राउज एवेन्यू कोर्ट मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर नए आरोपपत्र पर विचार कर सकती है। इसमें बीआरएस नेता के कविता और चार अन्य को आरोपी बनाया गया है।

ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा मामले की अगली सुनवाई 14 मई तक के लिए स्थगित कर दी है। ईडी ने शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अनुलग्नकों के साथ लगभग 200 पृष्ठों की अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) दायर की। सूत्रों ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की एमएलसी कविता, आप के गोवा अभियान को संभालने वाली कंपनी चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारी दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार और चनप्रीत सिंह व अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here