खरगे जी ने बताई मन की बात !

11 मई, 2024 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार की राजधानी पटना में थे। वह बिहार जो लालू प्रसाद याद‌व के जंगलराज के लिए कुख्यात रहा, जहाँ एक आईएएस अधिकारी को गोली से उड़ा दिया गया। जहां गुण्डे और लालू परिवार द्वारा पोषित खनन माफिया 100 से अधिक पुलिसजनों व सरकारी-ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मौत के घाट उतार चुके हैं। जहाँ दर्जा 9 फेल नेता शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत माफिया को जेल का फाटक खुलवा कर 1000 कारों के साथ स्वागत कराता है और एक जघन्य हत्यारे, लुटेरे की शान में दिन में ही आतिशबाजी कराता है।

यह वही बिहार और राजधानी पटना है जहां कांग्रेस ने सीबीआई का इस्तेमाल कर लालू प्रसाद यादव को जेल की हवा खिलाई। जहां लालू ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए अंगूठा टेक राबड़ी देवी को अपना खानदानी शासन सौंपते हुए उसे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। उसी लालू के परिवार ने राहुल गांधी को मटन (बकरे का मांस) बनाना सिखाया और जिसके लाड़ले ने हेलीकोप्टर की सवारी के दौरान अपने खाने की प्लेट में मछली रखने की नौटंकी की।

उसी घटना में सोनिया गांधी द्वारा मनोनीत मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार‌ बनते ही कांग्रेस सीबीआई, ईडी व एनआईए द्वारा चलाये गए तमाम केस ख़त्म कर देगी। गनीमत यह रही कि खरगे साहब ने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनते ही सीबीआई, प्रवर्तन निदे‌शालय और एनआईए को ख़त्म कर दिया जाएगा, जबकि इंडी गठबंधन का एक घटक टीएमसी लगातार मांग कर रहा है कि ईडी जैसी जांच एजेंसियों को फौरन ख़त्म कर दिया जाये।

इंडी गठबंधन के तमाम नेता झूठ का पुलन्दा और गालियों का पिटारा लेकर चुनाव मैदान में नरेन्द्र मोदी के विरु‌द्ध इसी लिए उतरे हैं कि जिन नेताओं ने जात बिराद‌री, साम्प्रदायिकता और भेद‌भाव के हथकंडों से द‌शकों तक लूट-खसोट का बाजार गर्म रखा, उन्हें उनके किये की सजा न मिल सके।

खरगे जी जानते हैं कि लालू यादव और उनका सारा परिवार रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में फंसा पड़ा‌ है। लालू चारा घोटाले में जेल रिटर्न हैं और अभी जमानत पर हैं। कांग्रेस की मालकिन सोनिया गांधी व उनके साहबजादे राहुल गांधी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की करोड़ों रुपये की संपत्ति के स्थानान्तरण घोटाले में जमानत पर हैं। उनके खासमखास हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा मानेसर व पंचकुला में भूमि घोटालों में सीबीआई के मुल्जिम हैं। 400 एकड़ भूमि में करोड़ों रुपये का घपला हुआ था। नेशनल हेराल्ड और गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने को हुड्डा ने कैसे-कैसे हथकंडे अपनाये, इसकी पोल तत्कालीन आईएएस अधिकारी ने खोली थी।

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया तथा एयरसेल-मेक्सिस घोटाले में ईडी के शिकंजे में फंसे हैं। विदेशी पूंजी निवेश की मंजूरी में रिश्वत खाने के आरोप में कार्ति चिदंबरम का नाम हैं। सोनिया गांधी के अति निकटवर्ती कांग्रेस नेता शिवकुमार 2017 में एक अन्य ‌सोनिया भक्त अहमद पटेल (स्व.) को राजयसभा पहुंचाने के चक्कर में गुजरात के 44 कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक रिसॉर्ट ले आये थे। ईडी का छापा भी लगा था।

कांग्रेस के खजांची माने जाने वाले अहमद ‌पटेल और संदेसरा बंधुओं- नितिन व चेतन को ईडी ने 20 ह‌जार करोड़ रुपये के बड़े घोटाले में जून, 2020 में दोषी बनाया था। मामला अभी चल रहा है, हालांकि श्री पटेल दिवंगत हो चुके हैं।

ईडी ने पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम, राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, को सरकारी एम्बुलेंस सप्लाई घोटाले में अपराधी बनाया था। इन पर एक फर्जी कंपनी बनाकर सरकारी धन को लूटने का मुकद‌मा कायम है।

खनन घोटाले में ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओएसडी, आईएएस अधिकारी को दिसंबर, 2022 में गिरफ्तार किया गया। छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव एवं चन्द्र‌देव राय सहित 6 कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापे मार कर दस्तावेज व साक्ष्य बरामद किये।

पंजाब कांग्रेस के नेता सुखविंदर सिंह पर ईडी का फेमा कानून उल्लंघन में केस दर्ज है। रेलवे भर्ती घोटाले में लालू के नज़दीकी एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद व सुबोध राय पर ईडी का केस। झारखंड में खनन मंत्री रहते हेमंत सोरेन व निकटवर्ती लोगों द्वारा जबरद‌स्त घोटाला। दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी, नेता व दलालों पर ईडी के मुकद‌मे। गिरफ्तार हेमंत सोरेन की जमानत के लिए भ्रष्टतत्वों की चिल्ल-पुकार ।

1 अगस्त, 2022 को ईडी ने महाराष्ट्र के सिद्धार्थ नगर चॉल घोटाले में संजय राउत को गिरफ्तार किया। शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय सहित अनेक नेता व मंत्री भ्रष्ट आचरण में ईडी के घेरे में। गोमती रीवर फ्रंट घोटाले में अखिलेश यादव पर ईडी का घेरा। इत्र वाले मित्र के ठिकानों पर दीवारों में छिपाये करोड़ों रुपये बरामद। घरों में रंगाई पुताई करने वाला गायत्री प्रजापति बन गया मंत्री और खनन माफिया। ईडी ने 130 करोड़ रुपये की लूट की प्रापर्टी जब्त की।

हरियाणा के पिता-पुत्र भ्रष्टाचार में 10-10 वर्ष की जेल काटने के बाद चुनावी ढोल बजाने में जुटे हैं। संविधान, लोकतंत्र बचाने और कथित तानाशाही हटाने के नाम पर खरगे व राहुल और विपक्ष फिर से लूट-खसोट का राज कायम करने को चुनावी जंग लड़ रहे हैं। खरगे जी ने मन की बात बता कर स्थिति साफ कर दी है।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here