ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उनका निधन हुआ. पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं.

माधवी राजे सिंधिया के बारे में जानें

माधवी राजे नेपाल के राजघराने से थीं. वह चैरिटी के काम में काफी सक्रिय रहती हैं. माधवी राजे 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थीं जो शिक्षा और चिकित्सा देखभाल जैसे क्षेत्रों में सहायता देते हैं. वह सिंधियास कन्या विद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्यक्ष भी थीं. उन्होंने अपने दिवंगत पति माधवराव सिंधिया की याद में महल संग्रहालय में गैलरी भी बनाई.

ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी. माधवराव सिंधिया की गिनती देश के ताकतवर नेताओं में होती थी. उनका निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था. माधवी सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से थीं. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. माधवी राजे को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाता था.

माधवी राजे सिंधिया की सास विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वहीं, उनके पति माधवराव सिंधिया कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं. माधवराव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे थे. मार्च 2020 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here