मुज़फ्फरनगर: टिकैत भाइयों का सरकार पर हमला, बोले- चारों तरफ से घिर गए किसान

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि संगठन में ही ताकत है। संगठन के बिना किसान जीवित नहीं रह सकता। बहुत से संगठन बन गए हैं। किसानों को पर्यावरण बचाने के लिए भी सबसे अहम भूमिका निभानी होगी। किसान चारों तरफ से घिर गए हैं, बारूद के ढेर पर बैठे हैं। 

सिसौली में बुधवार को किसान भवन पर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं और बलजोरी देवी की 15वीं पुण्यतिथि जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई। किसान भवन पर हवन में यजमान सुरेंद्र सिंह सपत्नी रहे। किसानों ने समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि गांव के झगड़ों से संगठन को नुकसान हो रहा है। भाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाव कम ज्यादा झेल लेंगे, पर संगठन जरूरी है।  सरकारों की किसानों की जमीन पर खतरनाक निगाह हैं। सरकार किसानों का खेती के प्रति मोह भंग करना चाह रही है। किसानों के सामने संगठन और स्वाभिमान बचाने की चुनौतियां हैं।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन वैचारिक क्रांति थी। यह सरकार वो सरकार नहीं है, जिन्हें वोट दी थी उन्होंने कब्जा कर लिया है। पूरे विश्व में पूंजीवाद हावी हो गया है।

कोई भी सरकार आए, सरकार का विरोध नहीं है। सरकार की गलत नीतियों का विरोध है। दूध का उत्पादन भूमिहीन किसान कर रहे हैं, दूध की कीमत 20 रुपये कम कर दी गई। किसानों को जैविक खेती करनी होगी। किसान भवन पर 17 मई को होने वाली मासिक पंचायत नहीं होगी। 15 से 18 जून तक चिंतन शिविर हरिद्वार में आयोजित होगा।

जमीन बेचने के हकदार नहीं, सिर्फ रखवाले : टिकैत
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि युवा पीढ़ी कुछ सुनवाई नहीं कर रही है। ना खेती की तरफ ध्यान दे रही है और ना ही रोजगार की तरफ। आए दिन सड़क हादसों में युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कितने ही घरों में सड़क हादसों के कारण ताले बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बाप, दादा जमीन बेच देते  तो, तुम्हें कहां से मिलती। तुम जमीन बेचने के हकदार नहीं हो, केवल जमीन के रखवाले हो। गांव में भी रोजगार के अवसर हैं केवल करने वाला चाहिए।

ये रहे मौजूद
खाप चौधरी वीरेंद्र सिंह, कलिंदर मालिक, नवीन राठी, थंबेदार चौधरी श्याम सिंह, पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहिर फारुकी, सहारनपुर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, नरेंद्र पवार, चौधरी सौदान सिंह, रविंद्र मलिक, राज सिंह पवार, कविता चौधरी, जगतार सिंह बाजवा, जसविंदर सिंह ज्ञानी, गुरमेल बाजवा, विनोद खेड़ा, धर्मवीर बालियान, विदेश मलिक, धीरज लाटीयान, कपिल खतियान, अमित दहिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य रामनिवास जोधपुर और संचालन ओमपाल मलिक ने किया।

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया
समाजसेवी मुकेश बंसल एवं रमादेवी आई हॉस्पिटल के सहयोग से किसान भवन पर नेत्र शिविर में पचास मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए चुने गए। रक्तदान शिविर में 200 लोगों ने रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here