आप विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में उनके घर पहुंची नोएडा पुलिस

नोएडा। कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर 7 मई को कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद गिरफ्तार 

गुरुवार को भी पुलिस की टीमों ने दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से केस में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है। इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर सात मई को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस पेट्रोल भरवाने आया था। उसने अपनी कार पेट्रोल लेने के लिए कतार में लगाई और बोला कि उसके आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले उसकी कार में पेट्रोल डाल दें।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस

सेल्समैन ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो अनस ने सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कॉल कर अपने विधायक पिता को मौके पर बुला लिया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने पेट्रोल पंप के मैनेजर और संचालक को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने विधायक और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here