बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इंडी व अन्य गठबंधन हो, तो इन्हें दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। ऐसे मामलों में इन्हें बसपा के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।
बृहस्पतिवार को एक्स पर जारी अपने बयान में बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर है। इस मामले के दोषी के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।
राशन वितरण भुना रही भाजपा एंड कंपनी
वहीं दूसरी ओर गरीबों को मुफ्त राशन वितरण पर बसपा सुप्रीमो ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर, उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कंपनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं। यह उचित नहीं है, क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है। लोगों को थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा एवं सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूं, फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।