कांग्रेस नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कन्हैया कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. माला पहनाने के बहाने आए कुछ युवकों ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया, साथ ही उनपर स्याही भी फेंकी दी. हमला तब हुआ जब वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद गौरव शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है.
जिस समय यह घटना हुई वहां पर कन्हैया के कई समर्थक मौजूद थे. जिसके बाद लोगों ने स्याही फेंकने वाले को पीटना शुरू कर दिया. हमले के बाद कन्हैया ने खुद कहा कि ‘स्याही फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है’.