भीषण गर्मी: आगरा में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, लू का खतरा बढ़ा

आगरा का अधिकतम पारा शुक्रवार को 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तेज धूप और गर्म हवा से लू लगने या हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है। हालत ये है कि इमरजेंसी और वार्ड के बेड फुल हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी में 5-5 बेड के कोल्ड वार्ड, जिला अस्पताल में 10 बेड के कोल्ड वार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ओआरएस के पैकेट और ग्लूकोज की बोतल के 1000-1000 स्टॉक किए हैं। विभाग के भंडारण गृह में अतिरिक्त स्टॉक है। रैपिड रिस्पांस टीम भी बना दी गई है। लोगों से अपील है कि बेहद जरूरी कार्य न हो तो धूप में बाहर न निकलें।

एसएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी के वार्ड फुल हैं। इसमें लू, डायरिया के मरीजों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है। मेडिसिन और बाल रोग विभाग के वार्ड में जरूरत पर 10-10 बेड बढ़ाने की भी व्यवस्था की है।

ये दी गई सलाह :
– 5-6 लीटर पानी पीएं, हर आधा घंटे में एक गिलास पानी पीएं।
– बाजार के जरूरी कार्य सुबह और शाम को निपटाएं।
– बाहर जाते वक्त पूरी आस्तीन के सूती कपड़े पहनें, सिर-कान ढकें। चश्मा लगाएं।
– बाजार के भोजन, फास्ट फूड और तेल-चिकनाईयुक्त भोजन से बचें।
– चाय-कॉफी, धूम्रपान, तंबाकू और शराब का इस्तेमाल न करें।
– छाछ, लस्सी, नींबू-पानी, शिंकजी, नारियल पानी खूब पीएं।
– तरबूज, खरबूज, संतरा, अंगूर समेत रसदार फल खाएं।
– सलाद में टमाटर, खीरा, ककड़ी अधिक खाएं।
– तोरई, लौकी समेत हरी तरकारी भोजन में अधिक लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here