प्रेस कांफ्रेंस: सबको जेल में भेजने की साजिश रच रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे सारे नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे नेता पहले सत्येंद्र जैन फिर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला गया, मुझे जेल में डाला गया, अब मेरे पीए को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वो इतने पर भी नहीं रुकना चाहते, वो राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी जेल में डालना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि आखिर हमारा कुसूर क्या है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा कुसूर सिर्फ इतना है कि हमने दिल्ली में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनवाए, लोगों को फ्री इलाज दिया, मुफ्त बिजली दी. पहले 10-10 घंटे पावर कट होता था, लेकिन आज 24 घंटे बिजली रहती है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये दिल्ली के सरकारी स्कूलों को रोकना चाहते हैं, ये दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को इलाज को रोकना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here