नीतीश की चुनावी सभा में हंगामा, लोगों ने विरोध में जमकर की नारेबाजी

सीवान में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। इन लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि जब सीएम नीतीश कुमार ने 2005 में चुनावी सभा के दौरान वादा किया था कि जब तब स्कूल की हालत ठीक नहीं हो जाती तब तक वह वोट मांगने नहीं आएंगे। इतने साल बीत गए स्कूलों की हालत अब तक काफी जर्जर है। पीने के लिए शुद्ध पानी और शौचालय तक नहीं है। कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। 

प्रदर्शनकारी मंच के सामने आ गए और हंगामा करने लगे
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते-करते प्रदर्शनकारी मंच के सामने आ गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद जनता का ध्यान इन युवकों की तरफ चला गया। इधर, मुख्यमंत्री के जाते ही जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल मंच पर आए। उन्होंने मंच पर से ही कहा कि यह विरोधियों की चाल है। विरोधी खेमा द्वारा कुछ युवकों को भेज कर विरोध प्रदर्शन करवाया गया है।

वह जिस स्कूल की बात कर रहे हैं, उस स्कूल के भवन का निर्माण हो चुका है। और आगे भी कार्य जारी है। यह सब विरोधियों की साजिश है। जनता सब कुछ जानती है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार सीवान लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here