गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मेजा के सोरांव में चुनावी जनसभा में इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला किया। शाह ने इंडिया गठबंधन पर धारा 370 की वापसी, मुस्लिमों को आरक्षण, पाकिस्तान को सम्मान देने की मंशा रखने और देश के परमाणु हथियारों को नष्ट करने का एजेंडा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक महान भारत की रचना का है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को जिताकर सुरक्षित और सशक्त भारत बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
चिलचिलाती धूप में मेजा के सोरांव गांव के हेलीपैड पर गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर दोपहर 12 :34 बजे उतरा । मंच पर चढ़ते ही अमित शाह ने बिना किसी औपचारिकता के जय श्रीराम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सीधे माइक संभाल लिया। उन्होंने विंध्याचल धाम से सुजावनदेव, मनकामेश्वर , चित्रकूट धाम और कामतानाथ को प्रणाम करने के बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, लाल पद्मधर और राष्ट्र निर्माता महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का स्मरण कर अपने भाषण की शुरुआत की।
उन्होंने महाकवि निराला, सुमित्रानंदन पंत ,महादेवी वर्मा और हरिवंश राय बच्चन जैसे अमर साहित्यकारों को भी याद किया। शाह ने कहा कि यह पावन भूमि हमेशा से समरसता और प्रेम को समर्पित रही है । गृह मंत्री ने अब तक के चार चरणों में हुए चुनावों में इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होने का दावा किया। कहा कि नरेंद्र मोदी चार सौ पार से अधिक सीटों के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने शृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज मुनि आश्रम, झूंसी के उल्टा किला के सांस्कृतिक वैभव को भी याद किया।
पीएम मोदी का मतलब भारत संसार का सबसे बड़ा अर्थतंत्र
साथ ही कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो नीरज त्रिपाठी सांसद बनेंगे और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी को तीसरी बार प्रधान प्रधानमंत्री बनाने का मतलब भारत को संसार का सबसे बड़ा अर्थ तंत्र बनाना है।तीन लाख डेयरियों की स्थापना के साथ देश को सुरक्षित बनाना है। गृहमंत्री ने कहा कि 80 साल के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं राजस्थान – यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है। लेकिन, यह उनकी भूल है। इलाहाबाद का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है।
अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता खुलेआम कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो कश्मीर से धारा 370 को फिर वापस ले आएंगे । इंडिया गठबंधन के नेता मणि शंकर अय्यर पाकिस्तान को सम्मान दो, इसलिए कि उसके पास एटम बम है। फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, इसलिए पीओके को छोड़ दो। गृहमंत्री ने दाथा किया कि कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि पीओके हमारा था, हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।
इंडिया गठबंधन वाले परमाणु बम को खुद खत्म करना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक धारा 370 को बचाकर रखा। मोदी ने जब इसे खत्म किया तह राहुल बाबा कहते थे कि खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन मैंने तब भी कहा था कि किसी को एक कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं होगी। इंडिया गठबंधन वाले देश में परमाणु हथियारों को खुद खत्म करना चाहते हैं । ऐसे में इनकी मनसा क्या है यह आपको बताने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। शाह ने कहा कि सोनिया गांधी खड़गे और राहुल बाबा को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने उस निमंत्रण को ठुकरा दिया।
मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद न सिर्फ राम मंदिर का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से जीता है, बल्कि वहां प्राण प्रतिष्ठा करके भारत के आध्यात्मिक सांस्कृतिक गौरव को विश्व में स्थापित कर दिया । शाह ने कहा कि पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है । भाजपा ने इस बार केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र युवा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
आप अपना वोट देकर नीरज त्रिपाठी को सिर्फ सांसद नहीं बनाएंगे ,बल्कि तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री भी बनाकर देश को सौंपने का काम करेंगे । अमित शाह ने मुफ्त राशन, गरीबी मिटाने के साथ सड़कों,पुलों के जाल गरीबों को मिलने वाले आवास और शौचालय की मोदी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा ।
यह चुनाव रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों और रामभक्तों के लिए मंदिर बनाने वालों के बीच
गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों और रामभक्तों के लिए मंदिर बनाने वालों के बीच है। सपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लंबे समय तक राजनीति की। कांग्रेस-सपा ने 70 वर्षों तक राम मंदिर को अटकाए रखा था। सपा की सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं थीं।