कोलकाता। बंगाल के पुरुलिया में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा के दिन निर्वाचन आयोग ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी को पद से हटा दिया। पुरुलिया के एसपी के अलावा आयोग ने राज्य के तीन और पुलिस अधिकारियों को भी पद से हटाने का निर्देश दिया।
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर पुरुलिया के एसपी सहित चारों पुलिस अधिकारियों को तुरंत पद से हटाने को कहा। आयोग के निर्देश दिया कि चारों अधिकारी चुनाव संबंधी किसी भी कार्य में शामिल नहीं हो सकते। चारों को मतदान ड्यूटी से मुक्त कर दिया है।