फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 57.30% मतदान

पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। जहां कुल 2.71 करोड़ मतदाता 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। वोटिंग की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह सात बजे शुरू हो गई। जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

किन सीटों पर मतदान

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। यह 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं। इस चरण में कुल 2,71,36,363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिला व 1,080 थर्ड जेंडर हैं।

बाराबंकी में शाम पांच बजे तक 64.38 प्रतिशत हुआ मतदान

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में शाम पांच बजे तक का अपडेट268 विधानसभा सदर- 63.27269 विधानसभा कुर्सी- 68.11269 विधानसभा जैदपुर- 65.91272 विधानसभा हैदरगढ़- 60.95267 विधानसभा रामनगर- 64.23कुल मतदान प्रतिशत -64.38

54 फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 57.36 प्रतिशत मतदान

फैजाबाद। शाम पांच बजे तक 57.36 प्रतिशत मतदान54 फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र

  • 271- रुदौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान 56.81%
  • 273 मिल्कीपुर में 55.74%
  • 274 बीकापुर में 57.91%
  • 275 अयोध्या में 53.91%
  • 270 दरियाबाद में 61.91% 
  • कुल मतदान 57.36%

मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी लोकसभा मोहनलालगंज है जहां 21,87,232 मतदाता हैं। सबसे कम 17,47,425 मतदाता बांदा में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर में व सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज में लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 47.55 फीसदी मतदान

अमेठी सीट पर 45.13 फीसदी मतदान
कैसरगंज सीट पर 46.01 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी सीट पर 43.01 फीसदी मतदान
गोंडा सीट पर 43.23 प्रतिशत वोटिंग
जालौन सीट पर 46.22 फीसदी मतदान
झांसी सीट पर 52.53 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीट पर 47.25 फीसदी मतदान
फैजाबाद लोकसभा सीट पर 48.66 प्रतिशत वोटिंग
बांदा लोकसभा सीट पर 48.08 फीसदी मतदान
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 55.35 प्रतिशत वोटिंग
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 51.08 फीसदी मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर 47.83 प्रतिशत मतदान
लखनऊ सीट पर 41.90 प्रतिशत वोटिंग
हमीरपुर सीट पर 48.87 फीसदी मतदान

दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

बांदा चित्रकूट सीट पर 3 बजे तक 48,65 फीसदी मतदान
गोंडा में 44 और कैसरगंज में 45 प्रतिशत पड़े वोट

फतेहपुर लोकसभा मतदान की 3 बजे तक कुल मतदान 47.23 प्रतिशत
पुरुष -46.00 प्रतिशत
महिला-48.65 प्रतिशत
ट्रांसजेंडर-19.51 प्रतिशत

महिला का पोलिंग अधिकारी पर गलत निशान पर वोटिंग कराने का आरोप

कानपुर देहात में 45 जालौन लोकसभा अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा पर सुबह 11 बजे तक 29.97 प्रतिशत वोटिंग हुई। फतेहपुर लोकसभा के जहानाबाद में एक महिला मतदाता ने पोलिंग अधिकारी पर गलत निशान पर वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। मामला बूथ 197 का है।

जालौन लोकसभा सीट पर 11:00 बजे तक विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

विधानसभा भोगनीपुर-   29.96 प्रतिशत 
विधानसभा माधौगढ़- 25.01 प्रतिशत 
विधानसभा कालपी- 26.51 प्रतिशत 
विधानसभा उरई- 27.51 प्रतिशत 
विधानसभा गरौठा- 26.29 प्रतिशत
कुल मतदान प्रतिशत 27.056

ग्रामीणों ने अब तक नहीं किया मतदान

बांदा के नरैनी विधान सभा के सुखारी पुरवा गांव के लोगों ने अभी तक एक भी वोट नहीं डाला है। गांव के लोगों की मांग है कि गांव में आजादी से लेकर आज तक सड़क नहीं बनी है। सुखारी पुरवा का मतदान केंद्र नौगवा में बनाया गया है। यहां पर लगभग 450 मतदाता है। इस वजह से लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है। सूचना पर नरैनी तहसीलदार संतोष कुमार मौके पर समझने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन गांव के लोग नहीं मान रहे हैं।

ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

फतेहपुर में तेलियानी विकास खंड के तेलियानी गाँव में सड़क व बरातशाला की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का किया वहिष्कार। सीओ सिटी व थाना अध्यक्ष मालवा सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेलियानी के काफी समझाने के बाद मतदान के लिए तैयार हुये ग्रामीण। 2 घंटे 45 मिनट बाद शुरू मतदान हुआ।

फतेहपुर में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट

फतेहपुर में ग्राम संराय होली में बूथ संख्या 139 पर विधानसभा जहानाबाद में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। हमीरपुर में 11बजे तक 28.24 प्रतिशत हुआ है।

11 बजे तक 28.54 फीसदी मतदान

फतेहपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 28.54 फीसदी मतदान
पुरुष 28.32
महिला 28.89
ट्रांसजेंडर 14.29

बांदा में 11 बजे तक 29.25 फीसदी मतदान
कौशांबी सीट पर 11 बजे तक 26.12% मतदान।

गोंडा सीट पर 26.68 प्रतिशत वोटिंग

सुबह 11 बजे तक गोंडा में 26.68 और कैसरगंज में 27.92 प्रतिशत वोट पड़े। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में 11:00 बजे तक 28.10 फीसदी मतदान हुआ। अयोध्या में फैजाबाद लोकसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में  11 बजे तक 29% मतदान हुआ।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्नी संग लखनऊ में डाला वोट

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

एलडीए के उपाध्‍यक्ष ने सपर‍िवार अपने मताधि‍कार का क‍िया प्रयोग

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बटलर पैलेस कॉलोनी में निर्मित मॉडल मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लखनऊ जनपद के समस्त मतदाताओं से अपने घर से निकल कर वोट डालने की अपील की है।

बुजुर्ग ने बहू और नातिन के साथ डाला वोट

लखनऊ के कैंट में सेंट मार्क्स स्कूल में 94 साल की बुजुर्ग मुन्नी देवी अपनी बहू निहारिका मिश्र और नातिन प्रिशा के साथ वोट डालने पहुंची।

चुनाव ड्यूटी में आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की मौत

लोकसभा चुनाव को लेकर महोबा ड्यूटी पर आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चुनाव को लेकर जनपद महोबा में बाहरी फोर्स आई है। मणिपुर राज्य की MPTC G- कम्पनी में नियुक्त मुख्य आरक्षी 56 वर्षीय मंगजा सिंह कंपनी के साथ कबरई के एक विद्यालय में ठहरे थे। देर रात उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर अपर एसपी सत्यम समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पिछली बार से दोगुने वोटों से जीत रहे हैं: बृज भूषण

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि कैसरगंज की जनता उन्हें (पिछली बार से) दोगुने वोटों से जिता रही है। उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी हैं।

कुछ देर में रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी कुछ देर रायबरेली पहुंचेंगे। बछरावां के बूथों से लेकर हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे।

विधान सभावार मतदान प्रतिशत

हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात से नौ बजे तक का विधान सभावार मतदान प्रतिशत सामने आया है।
हमीरपुर- 13.48  प्रतिशत
राठ-  13.71 प्रतिशत
महोबा-  14.29  प्रतिशत
चरखारी-12.80  प्रतिशत
तिंदवारी –  13.86प्रतिशत
कुल 13:61 प्रतिशत मतदान नौ बजे तक हुआ।

मतदानकर्मी की तबीयत बिगड़ी

कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के परसा गोड़री में मतदानकर्मी ओमप्रकाश मिश्रा की हालत बिगड़ गई है। मौके पर इलाज का प्रबंध नहीं है।

लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने डाला वोट

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने जीजीआईसी मतदान केंद्र पर मतदान किया और सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई।

रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं

रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ अमावा ब्लाक के मतदान केंद्र मैनूपुर में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है।

झांसी में सुबह साढ़े नौ बजे तक मतदान

46 झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 9:30 बजे तक 14.26 फीसदी मतदान हुआ है।
  • झांसी नगर  12.01
  • मऊरानीपुर  12.93
  • बबीना  13.3
  • ललितपुर 16.05
  • महरौनी 16.47

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here