बजरंगबली के दरबार में पीएम मोदी ने नवाया शीश, सीएम और प्रो. विश्वंभरनाथ ने की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े दस साल बाद मंगलवार की देर शाम दूसरी बार संकटमोचन मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। वह करीब 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। इस बीच मंदिर परिसर में जय श्री राम और हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा। प्रधानमंत्री ने मंदिर आए कई लोगों से हाथ भी मिलाया।

प्रधानमंत्री के संकटमोचन मंदिर पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे। सीएम योगी और महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने मंदिर में प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री ने दर्शन-पूजन के साथ ही मंदिर परिसर में उमड़े श्रद्धालुओं के हुजूम का अभिवादन किया। मंदिर प्रबंधन की तरफ से महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने प्रधानमंत्री को प्रसाद और अंगवस्त्रम् भेंट किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

महंत प्रो. मिश्र ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री 20 दिसंबर 2013 को संकटमोचन मंदिर आए थे। महंत प्रो. मिश्र ने बताया कि गंगा की सफाई पर भी बात हुई है। इस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद पुख्ता कार्ययोजना के साथ समाधान का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here