छठे चरण के लिए वोटिंग खत्म, हरियाणा में 59.4 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मैं मतदान हो रहा है। मतदाता शनिवार, 25 मई को 18वें लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं। छठे चरण के अंतर्गत देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोट पड़ रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 10, पश्चिम बंगाल और बिहार में 8-8, 7 सहित 58 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

अब तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े

राज्य9 बजे तक मतदान %11 बजे तक मतदान %1 बजे तक मतदान % 3 बजे तक मतदान % 5 बजे तक मतदान %अब तक मतदान %
बिहार9.6623.6736.4845.2152.2452.80
हरियाणा8.3122.0936.4846.2655.9358.15
जम्मू-कश्मीर 8.8923.1135.2244.4151.3551.97
झारखंड11.7427.8042.5454.3461.4162.39
दिल्ली8.9421.6934.3744.5853.7354.37
ओडिशा7.4321.3035.6948.4459.6059.92
उत्तर प्रदेश12.3327.0637.2343.9552.0254.02
पश्चिम बंगाल16.5436.8854.8070.1977.9978.19

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 59.4 फीसदी मतदानहरियाणा में शाम 6 बजे तक 59.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी है. अंबाला में 62.3, सिरसा में 63, फरीदबाद में 55.5, कुरुक्षेत्र में 62, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 60.3, रोहतक में 60.2, सोनीपत में 57.5, हिसार में 59, गुरुग्राम में 57, करनाल में 59.1 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

छठा चरण खत्म, बंगाल में बंपर वोटिंगदेश में छठे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. राजधानी दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी है. पश्चिम बंगाल में इस बार भी बंपर वोटिंग हुई है.

शाम बजे तक 57.70 फीसदी मतदानछठे चरण के चुनाव में 8 राज्यों की 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 77.99 प्रतिशत, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 53.73 प्रतिशत, बिहार में 52.24 प्रतिशत, झारखंड में 61.41 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत, ओडिशा में 59.60 प्रतिशत और हरियाणा में 55.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 53.6 फीसदी वोटिंगहरियाणा में शाम 5 बजे तक 53.6 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. अंबाला और सिरसा दोनों लोकसभा क्षेत्रों में समान 57.2 फीसदी, फरीदबाद में 49.8 फीसदी, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 56.5 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 55.2 फीसदी, रोहतक में 52.8 फीसदी, सोनीपत में 51.8 फीसदी, हिसार में 53 फीसदी, गुरुग्राम में 51.1 फीसदी और करनाल में 53.2 फीसदी दर्ज हुआ है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में डाला वोटभारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान किया. वोट डालने के बाद सीजेआई ने कहा कि मेरा निजी जीवन भारतीय कानून व्यवस्था, संविधान से जुड़ा हुआ है और आज मैंने बहुत विनम्र भाव से अपने नागरिक कर्तव्य का पालन किया है.

दोपहर तीन बजे तक मतदान के अनुमानित आंकड़े

राज्य9 बजे तक मतदान %11 बजे तक मतदान %1 बजे तक मतदान % 3 बजे तक मतदान %
बिहार9.6623.6736.4845.21
हरियाणा8.3122.0936.4846.26
जम्मू-कश्मीर 8.8923.1135.2244.41
झारखंड11.7427.8042.5454.34
दिल्ली8.9421.6934.3744.58
ओडिशा7.4321.3035.6948.44
उत्तर प्रदेश12.3327.0637.2343.95
पश्चिम बंगाल16.5436.8854.8070.19

विकास करना कांग्रेस का काम नहीं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं – राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते। PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।’

हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा: शैलजा

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं। लोग विकल्प देख रहे हैं। लोगों ने इनकी (भाजपा) हकीकत जान ली है। हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है।”

पहलवान योगेश्वर दत्त ने बैंसवाल गांव में वोट डाला। 

5 चरण में मोदी 310 पार कर गए: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘5 चरण का चुनाव हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान जारी है। 5 चरण में मोदी 310 पार कर गए हैं। छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।’

भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया।

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया।

महेंद्र सिंह धोनी डालेंगे वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने वोट डाला

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कहता है मिलकर लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो 4 जून को फिर से टूटेंगे। 4 जून को इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी।’

ओडिशा: विधानसभा की 42 सीटों पर 11 बजे तक 31.32 % वोटिंग

आज ओडिशा में छह लोकसभा के अलावा विधानसभा की 42 सीटों पर भी तीसरे फेज में मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 21.32 फीसदी मतदान हुआ है.

डॉ. हर्ष वर्धन ने डाला वोट, बोले- नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. हर्ष वर्धन ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित रतन देवी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का मतदान देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह देश के हित में है. जिस तरह से कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने देश में कभी स्थिर सरकार नहीं बनने दी, इसलिए जरूरी है कि स्थिर सरकार बने. एक तरफ विकास है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और अपवित्र गठबंधन है.

सुबह 11 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग

  • दिल्ली- 21.69 %
  • उत्तर प्रदेश- 27.06 %
  • हरियाणा- 22.09 %
  • बिहार- 23.67 %
  • जम्मू-कश्मीर- 23.11%
  • झारखंड- 27.80 %
  • ओडिशा- 21.30 %
  • पश्चिम बंगाल- 36.88%

8 राज्यों की 58 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदानचुनाव आयोग के मुताबिक, 8 राज्यों की 58 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी मतदान हुआ है.

बृंदा करात ने डाला वोट, बोलीं- मेरा वोट बदलाव लाएगासीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने दिल्ली में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैंने तानाशाही और सांप्रदायिकता के खिलाफ वोट दिया है. मेरा वोट बदलाव लाएगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने परिवार के साथ किया मतदानमुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत ही गर्वपूर्ण विषय है. मैंने पहली बार पिताजी के साथ वोट डालने गया था. आज मेरे पिता 95 साल के हैं. उन्होंने आज मतदान किया. हमारे परिवार के 3 पीढ़ी ने आज एक साथ मतदान किया. हर वोटर को जरूर वोट डालना चाहिए.

BJP-NDA की हवा निकल चुकी, INDIA 300 पार- AAP सांसद संजय सिंहछठे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. BJP-NDA की हवा निकल चुकी, ये पूरा देश जानता है.

राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे राहुल- रॉबर्ट वाड्रादिल्ली में अपना वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया गठबंधन को एक मौका देना चाहिए. जब उनसे इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन इसे चुनेगा. मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे.

आपका वोट लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा- राहुल गांधीदिल्ली में अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जनता ने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार दिया है. आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाएगा. अपने अधिकार और लोकतंत्र के लिए वोट कीजिए. आपका वोट लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने मतदान किया, बोले- सही उम्मीदवार चुनेंपूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने मतदान करने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं. लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें. यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा.

संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट करें, INDIA ही जीतेगा- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी रोड बूथ पर अपना मतदान किया. प्रियंका ने कहा कि वोट करें और बदलाव लाए. संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट करें. INDIA ही जीतेगा.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मतदानसोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मतदान

यह देश जल्द ही एक महाशक्ति बनेगा- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खानकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिल्ली में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है. भारत के लोगों की संप्रभुता के अधिकारों का उत्सव है. इसका हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है. मेरा मानना ​​है कि यह देश जल्द ही एक महाशक्ति बनेगा.

चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने पूरे परिवार के साथ डाला वोटचुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और उनके परिवार के सदस्यों ने दिल्ली में मतदान किया.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वोट डालापूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में मतदान किया.

सुबह 9 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग

  • दिल्ली- 8.94 %
  • उत्तर प्रदेश- 12.33 %
  • हरियाणा- 8.31 %
  • बिहार- 9.66
  • जम्मू-कश्मीर- 8.89%
  • झारखंड- 11.74 %
  • ओडिशा- 7.43 %
  • पश्चिम बंगाल- 16.54%

मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है- वोट डालने के बाद उपराष्ट्रपतिदिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है. भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है.

प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने मतदान कियाकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया.

वोटों में हेराफेरी की कोशिश कर रही BJP, बंगाल में TMC का बड़ा आरोपपश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच टीएमसी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी वोटों में हेराफेरी की कोशिश कर रही है. बांकुरा में 5 EVM में बीजेपी का टैग मिला है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मतदान कियाराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में मतदान किया

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने किया मतदानझारखंड के रांची में मतदान करने के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे पावन अवसर है. लोग अपने मतों से शासन में कौन रहेगा, उसका भविष्य तय करते हैं. हमें मतदान करना चाहिए और मतदान के द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन करें.

अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तभी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनेगी- पूर्व CEC सुशील चंद्रापूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तभी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनेगी.

आपका एक वोट न्याय की स्थापना करेगा- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देसवासियों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारी बहनों, मेरे भाइयों, आपका वोट ही देश का भविष्य तय करता है. आपका एक-एक वोट देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ पड़ना चाहिए. किसान हों, जवान हों या पहलवान- जिनपर भी अन्याय हुआ, उन्हें न्याय दिलाने के लिए वोट कीजिए. आपका एक वोट अन्याय का अंत कर न्याय की स्थापना करेगा.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे- नवीन जिंदलकुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने वोट डालने के बाद कहा कि हमने कोशिश की है कि जन-जन तक हम अपने संदेश को पहुंचाएं. लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह है. भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि बढ़ चढ़कर मतदान करें.

पुरी: संबित पात्रा ने कहा- काम नहीं कर रही EVM मशीनओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा कि EVM मशीन काम नहीं कर रही है. मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं. मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि टाइम को बढ़ाया जाए.

अनंतनाग में धरने पर बैठीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, लगाया ये आरोपपीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थानों में बंद किया जा रहा है. कई जगहों पर EVM की शिकायत है. इतना डरते थे तो LG साहब बताते मैं चुनाव ही न लड़ती.

हरदीप पुरी ने बताया बीजेपी को कैसे मिलेंगी 400 सीटें?छठे चरण के लिए जारी मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारी अभी 303 सीटें हैं. 10 फीसदी सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं. 15 फीसती बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं. हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे.

मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मतदान कियाबिहार: दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मतदान किया. RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है. हिना ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इस बार आपको राजनेता नहीं ‘सेवक’ चाहिए. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतदान कियाहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ मिर्जापुर नारायणगढ़ में मतदान किया.

संबित पात्रा ने पूरी के मंदिर में की पूजाओडिशा के पूरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने पूरी के मंदिर में की पूजा अर्चना.

Hardeep Singh Puri,

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोटकेंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने मतदान किया.

मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदानहरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील करता हूं और बीजेपी पार्टी को वोट देने की भी अपील करता हूं. कांग्रेस उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है.

बता दें कि छठे चरण में बिहार की 6, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था जिसमें 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को पूरा हुआ था जिसमें 88 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 

11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के साथ तीसरे चरण का मतदान 7 मई को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जबकि चौथे चरण का मतदान 13 मई को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पांचवें चरण का मतदान, जिसमें 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटें शामिल थीं। सभी सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

छठा चरण में इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, जगदंबिका पाल, प्रवीण कुमार निषाद, कृपाशंकर सिंह और नीलम सोनकर, समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव, एसपी सिंह पटेल, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, राम शिरोमणि वर्मा, भीष्म शंकर तिवारी, कांग्रेस उम्मीदवार उज्ज्वल रेवती रमण सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार श्याम सिंह यादव और कृपा शंकर सरोज और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी भी चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है।

हरियाणा में भाजपा के मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, रणजीत सिंह चौटाला, अशोक तंवर और नवीन जिंदल कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के राज बब्बर और जय प्रकाश और आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील गुप्ता भी मैदान में हैं। राज्य में दोनों पार्टियों का गठबंधन है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला, नलिन हुडा और राहुल यादव फाजिलपुरिया और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के नेता अभय सिंह चौटाला और सुनैना चौटाला भी लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सहित आठ सीटों पर 20 मई को छठे चरण में मतदान होगा। अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), दीपक अधिकारी देव (टीएमसी), अग्निमित्रा पॉल (भाजपा) , अरूप चक्रवर्ती (टीएमसी) और सौमित्र खान (भाजपा) कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सहित आठ सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। संजय जयसवाल (बीजेपी), राधा मोहन सिंह (बीजेपी), लवली आनंद (जेडीयू), रितु जयसवाल (आरजेडी) ), वीणा देवी (एलजेपी-आरवी), विजय कुमार शुक्ला उर्फ ​​मुन्ना शुक्ला (आरजेडी), अवध बिहारी चौधरी (आरजेडी) और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) छठे चरण में बिहार में प्रमुख उम्मीदवार हैं।

दिल्ली में मनोज तिवारी (भाजपा), कन्हैया कुमार (कांग्रेस), जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस), सोमनाथ भारती (आप), बांसुरी स्वराज (भाजपा), रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा) और महाबल मिश्रा (आप), केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी), अनंत नायक (बीजेपी), अरूप पटनायक (बीजेडी), संबित पात्रा (बीजेपी), अपराजिता सारंगी (बीजेपी) और ओडिशा में भर्तृहरि महताब (बीजेपी), संजय सेठ (बीजेपी), यशस्विनी सहाय (कांग्रेस), विद्युत बारां झारखंड में महतो (भाजपा) और मथुरा प्रसाद महतो (जेएमएम) और जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती (जेकेपीडीपी) लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here