बीजद की प्रचार वाहन पर कांग्रेस समर्थकों का हमला, पार्टी ने ईसी से की शिकायत

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने वासुदेवपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अशोक कुमार दास के करीबी सहयोगी रमाकांत डांगुआ के खिलाफ चुनाव आयोग के सामने शिकायत की है कि उन्होंने बीजद चुनाव प्रचार वाहन पर हमला किया है।

दो तीन कांग्रेस समर्थकों ने किया हमला

वाहन चुनाव प्रचार के लिए राधाबल्लवपुर की ओर जा रहा था, जब रमाकांत डांगुआ, जो बासुदेवपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अशोक कुमार दास के करीबी सहयोगी हैं और दो से तीन कांग्रेस समर्थकों ने इसमें बाधा डाली।

इन लोगों ने गाड़ी पर लगे बैनर फाड़ दिये और ड्राइवर पर हमला कर दिया और विरोध करने पर माइक्रोफोन तोड़ दिया। इसके बाद ड्राइवर ने इस घटना की लिखित शिकायत बासुदेवपुर थाने में दर्ज करायी है।

बीजद ने ये क्या कहा

बीजद ने कहा है कि यह घटना न केवल चुनाव प्रचार में शामिल व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है, बल्कि वैध अभियान गतिविधियों को डराने और बाधित करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी कमजोर करती है। यह जरूरी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here