उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा के जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस और सेना ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।