पंजाब दौरे पर केजरीवाल, लुधियाना में बोले-केंद्र में जाने में दीजिए मदद

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार को लुधियाना पहुंचे। टाउन हॉल मीटिंग में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपसे वोट मांगने आया हूं… ये केंद्र के लिए चुनाव हैं, हम केंद्र में कमजोर हैं… अगर हमारे पास सत्ता होगी तो केंद्र, हमारे हाथ मजबूत होंगे… AAP को 13 लोकसभा सीटें दीजिए, ताकि हम केंद्र से आपका हक ले सकें।

केजरीवाल ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है… दो दिन पहले, HM लुधियाना पहुंचे अमित शाह, दी धमकी 4 जून के बाद पंजाब सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा…वे मुफ्त बिजली बंद करना चाहते हैं…इसलिए एक भी वोट नहीं भाजपा के पक्ष में किया जाना चाहिए, सभी वोट आप के पक्ष में पड़ने चाहिए…पंजाब के अधिकारों के 9,000 करोड़ रुपये उन्होंने (भाजपा) रोक रखे हैं…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here