लुधियाना पहुंचे राहुल गांधी, मंच पर सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के प्रधान और पार्टी प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के हक में मुल्लापुर दाखा की दाना मंडी में प्रचार करने पहुंचे। राहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी भी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 85 सौ रुपये दिए जाएंगे और साथ ही साथ जो आंगनवाड़ी वर्कर या फिर आशा वर्कर जो काम कर रही है उन्हें जो खर्च दिया जाता है उसे भी चार जून के बाद सरकार आने पर डबल कर दिया जाएगा। समर्थकों से खचाखच भरे पंडाल में राहुल गांधी के पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि राजा वड़िंग कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही है और लोगों के सही सेवादार साबित होंगे। लोग इन्हें जिता कर लोकसभा में भेजे ताकि लुधियाना का विकास किया जा सके।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने और उसकी रक्षा के लिए लड़े जा रहे हैं, जो भाजपा से खतरे में है। उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार भाजपा के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि अगर वे जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा कि यह संविधान बाबा साहब अंबेदकर, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और अन्य नेताओं द्वारा दिया गया था और इसमें आरक्षण के अधिकार सहित लोगों के अधिकारों की गारंटी दी गई थी। लेकिन, उन्होंने आश्वासन दिया कि दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को बदल नहीं सकती।

राहुल गांधी ने मोदी पर लोगों को धर्म, क्षेत्र, जाति और राज्य के नाम पर बांटने और एक-दूसरे से लड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी देश में सिर्फ 22-25 लोगों का शासन चाहते हैं, जिनकी वे सेवा कर रहे हैं और जिन्हें उन्होंने बंदरगाह, हवाई अड्डे, बुनियादी ढांचे और बिजली परियोजनाओं सहित अन्य चीजों सहित सभी संपत्तियां सौंप दी हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने घोषणा की कि जिस तरह मोदी ने सिर्फ 22 अरबपति बनाए, उसी तरह कांग्रेस पार्टी करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों और युवाओं को नकद सहायता प्रदान करने के पीछे एक आर्थिक विचार है क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी और प्रत्येक परिवार को हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह, नए स्नातकों और डिप्लोमा धारकों के लिए एक योजना होगी। पहली नौकरी पैकेज जिसके तहत उन्हें एक साल के लिए गारंटीकृत प्रशिक्षुता मिलेगी और उस अवधि के लिए एक लाख रुपये की निश्चित आय होगी। 

उन्होंने कहा कि न्यूनतम दैनिक मजदूरी मौजूदा 250 रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आय दोगुनी की जाएगी। प्रत्यक्ष नकद सहायता योजना के पीछे के विचार को समझाते हुए, गांधी ने कहा कि मोदी ने लाखों करोड़ रुपये चंद अरबपतियों को दिए, जिन्होंने यह सारा पैसा अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी या दुबई जैसी जगहों पर खर्च कर दिया, जबकि जो पैसा गरीबों, युवाओं और किसानों के हाथों में जाएगा।

वह स्थानीय स्तर पर खर्च किया जाएगा, जिससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे वस्तुओं की मांग पैदा होगी, जिससे कारखानों में उत्पादन और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार मध्यम और लघु उद्योगों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलेगी, जो मोदी की नोटबंदी और जीएसटी के गलत तरीके से बनाए गए सिस्टम की नीतियों के कारण बर्बाद हो गए हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दोहराया कि भारत सरकार अग्निपथ योजना को खत्म करेगी, क्योंकि यह जवानों और सशस्त्र बलों पर हमला और अपमान है। गांधी ने पंजाब में नशे की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे सख्ती से निपटने की जरूरत है। इस अवसर पर केसी वेणुगोपाल, देविंदर यादव, हरीश चौधरी, राजा वड़िंग, बलकौर सिंह सिद्धू, भारत भूषण आशु, राकेश पांडे, जस्सी खंगूरा सुरिंदर डावर, कुलदीप वैद, सिमरजीत बैंस, बलविंदर बैंस, संजय तलवार, मेजर सिंह मुल्लांपुर, कैप्टन संदीप संधू और अन्य मौजूद थे।

राहुल का विरोध करने जा रहे दंगा पीड़ितों को पुलिस ने रोका
1984 के सिख दंगा पीड़ित बुधवार को मुल्लांपुर दाखा में हो रही कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी का विरोध करने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उनको रोक लिया। दंगा पीड़ितों का आरोप है कि उनके साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की।

इस पर नाराज दंगा पीड़ितों ने फिरोजपुर रोड पर जाम लगा दिया। इससे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कत हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गर्मी के कारण एक युवक बेहोश भी हो गया। दंगा पीड़ितों का कहना है कि राहुल गांधी के परिवार ने 1984 कत्लेआम कराया था। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से उनका विरोध करने और धरना देने सभी सदस्य जा  रहे थे कि पुलिस ने रास्ते में धक्केशाही की।  मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोन ऑर्डर खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here