मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे…प्रियंका ने केएल शर्मा को दी बधाई

लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठकलखनऊ में सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है. अब तक आए नतीजों में बीजेपी 36, सपा 34 और कांग्रेस 6, RLD 2 सीटों पर आगे चल रही है.

नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है- JDU एमएलसी खालिद अनवरअब तक के आए नतीजों को लेकर बिहार जेडीयू एमएलसी डॉ खालिद अनवर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है? नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं. वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार पीएम बनें.

चुनाव नतीजों पर नड्डा के घर BJP की बड़ी बैठक, शाह समेत कई नेता मौजूदअब तक के आए नतीजों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीएल संतोष समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

महाराष्ट्र के नासिक में IAF का सुखोई जेट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षितमहाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट क्रैश हो गया है. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.

शाम 7 बजे बीजेपी आफिस जाएंगे पीएम मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे बीजेपी ऑफिस जाएंगे, जहां वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अब तक के आए नतीजों के हिसाब से बीजेपी को 241 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 98 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.

मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे…प्रियंका ने केएल शर्मा को दी बधाईप्रियंका गांधी ने अमेठी के रुझानों पर कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को बधाई दी है. प्रियंका ने कहा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here