लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर रुकी पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन में गुरुवार को देरशाम भीषण आग लग गई है। आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी। ट्रेन पर सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हैं। चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है।