उतरने लगे चेहरों से नकाब !

दस वर्षों से लोकतंत्र-लोकतंत्र, संविधान-संविधान चिल्लाने वाले नेताओं के चेहरों का नकाब लोकसभा का चुनाव संपन्न होते ही उतरना शुरू हो गया। नकाब के पीछे छिपे राक्षसी, हिंसक व खूंखार तानाशाही ज़हनियत के चेहरे अपना असली रंग दिखाने लगे हैं।

मतदान निपटते ही पश्चिमी बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज में तृ‌णमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हफीजुल नाम के भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार के हत्या कर दी। हफीजुल एक चाय की दुकान पर बैठा हुआ था कि ममता के चेले उसे मार कर उसका सिर भी काट कर ले गए।

नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थक बाइकों पर सवार होकर कुतुबशेर पुलिस थाना पहुंच गए और मोटरसाइकिलें घुमा घुमा कर पूरी रात हंगामा काटा।

लखीमपुर से सपा उम्मीदवार आनन्द भदौरिया की जीत की घोष‌णा होते ही उनके समर्थकों ने चुनाव ड्‌यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

अमरावती में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री माधवी लता को गन्दी-गन्दी गालियां दीं और अश्लील इशारे किए।

अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर में सैकड़ों लोग भिंडरांवाले की तस्वीरें तथा हथियार लेकर पहुंचे और देर तक नारेबाजी की।

कश्मीर के गुलमर्ग में प्रसिद्ध शिव मन्दिर को रात्रि में आग लगा दी गई।

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि सुधर जाओ, नहीं तो हम सुधार देंगे। कभी इनके पिताश्री ने भी अमर उजाला व दैनिक जागरण के विरुद्ध ‘हल्ला बोल’ चलाया था। पूरे उत्तरप्रदेश में अखबार की प्रतियां फाड़ी गई थीं और पत्रकारों-स्टाफ को पीटा गया था।

पश्चिमी बंगाल के 24 परगना जिले के मिनारवा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार की कार को ममता के समर्थकों ने घेर कर नारे लगाये। राज्यपाल सी.बी.आनंद बोस से शिकायत की गई।

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई को भयभीत करने के लिए एक बकरे को अन्नामलाई का फोटो लगा कर बीच सड़क में हलाल किया गया। एमके स्टालिन की पुलिस तमाशबीन बनी रही।

चंडीगढ़ में सुरक्षाकर्मी कुलविन्दर कौर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मार कर विपक्षी नेताओं की नजरों में हीरोइन बन गई। कुलविन्दर के समर्थन में चलाया जा रहा है अभियान। कुलविन्दर कह रही है, मेरे पास बंदुक होती तो कंगना के गोली मार देती। यह हाल तब है जब इंडी गठबन्धन अल्पमत में है।

प्रमुख पत्रकार हर्ष कुमार को इमरान मसूद के एक समर्थक ने फोन पर धमकी दी जिसकी रिपोट उन्होंने दिल्ली पुलिस को कर दी है।

दिल्ली में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी ने इण्डिया टूडे की पत्रकार मौसमी सिंह से अभद्रता की। राहुल ने उन्हें भाजपा की पत्रकार बताया। और कहा कि वे हाथ के पंजे वाली शर्ट पहन ले।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here