नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि 60 से ज्यादा नेता इस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। उससे पहले एनडीए में खींचतान देखने को मिल रही है।
दरअसल, महाराष्ट्र से एनडीए के सहयोगी अजित पवार की पार्टी एनसीपी नाराज दिख रही है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनको भाजपा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
ऑफर नहीं स्वीकारने का बताया कारण
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं पहले कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, इसलिए अब अपना पद गिराना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि ये उनका डिमोशन होगा।