मातम में बदलीं खुशियां: पहले बनाई रील, फिर नहाते वक्त नदी में डूबे सात लोग

लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र की घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर नहाते वक्त सोमवार सुबह तेलियार गांव के एक ही परिवार के सात लोग डूब गए। तीन को बचा लिया गया, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में टिया उर्फ उर्वशी (18) भी शामिल है, इसके जन्मदिन पर परिवार के लोग इकट्ठा हुए थे। एक लड़की की हालत नाजुक है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तेलियार गांव निवासी सुबोध श्रीवास्तव की 18 वर्षीय बेटी टिया उर्फ उर्वशी के जन्मदिन पर शनिवार की रात पार्टी थी। परिवार समेत रिश्तेदार शामिल हुए। रविवार को सभी लोग घर पर ही रुके। सोमवार सुबह करीब आठ बजे सभी लोगों ने घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर घूमने जाने के लिए निकले थे। 

four members of family died by drowning in Ghaghra river after birthday party in Lakhimpur kheri

सुबोध के भाई बृजेंद्र श्रीवास्तव के दामाद अरविंद श्रीवास्तव निवासी सीतापुर अपनी कार से सभी को लेकर घाट पर पहुंचे। उनके साथ बृजेंद्र श्रीवास्तव की बहन सुशीला देवी उर्फ पच्चू (50) पत्नी ब्रह्मप्रकाश, टिया उर्फ उर्वशी श्रीवास्तव (18), सत्यम श्रीवास्तव (24) पुत्र बृजेंद्र श्रीवास्तव और सुबोध के सबसे छोटे भाई मंजीत उर्फ निर्मल श्रीवास्तव की बेटी नैनी श्रीवास्तव और उनका बेटा कान्हा श्रीवास्तव (10) भी गए थे।विज्ञापन

four members of family died by drowning in Ghaghra river after birthday party in Lakhimpur kheri

बताते हैं कि घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर सभी लोगों ने रील बनाई। इसके बाद नहाने लगे। इसी दौरान कान्हा गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देखा तो बचाने के लिए सभी लोग उसकी तरफ बढ़े और डूबने लगे। 

four members of family died by drowning in Ghaghra river after birthday party in Lakhimpur kheri

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पढुआ थाना पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों ने एक-एक कर सभी को नदी से बाहर निकाला। तत्काल रमियाबेहड़ सीएचसी ले जाया गया। विज्ञापन

four members of family died by drowning in Ghaghra river after birthday party in Lakhimpur kheri

डाक्टरों ने सुशीला देवी उर्फ पच्चू, टिया उर्फ उर्वशी श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव और कान्हा को मृत घोषित कर दिया। तीन को बचा लिया, लेकिन नैनी श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। हादसे से पूरे गांव में मातम छाया है। एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर सभी का हाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here