लोधी कॉलोनी में एक नाबालिग पड़ोसी खेलने के बहाने सात साल की मासूम को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसके बाद किसी को घटना के बारे में बताने पर मासूम को जान से मारने की धमकी दी। मासूम बुरी तरह डर गई। तीन दिन बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने सारी बात परिजनों को बताई। बाद में परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। शिकायत देने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे जेजे बोर्ड में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक मासूम अपने परिवार के साथ लोधी कॉलोनी के मेहरचंद मार्केट क्षेत्र में रहती है। गत छह जून को वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाला आरोपी किशोर वहां पहुंचा। वह साथ में खेलने की बात कर मासूम को अपने कमरे पर ले गया और वहां मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी मासूम को धमकी देकर उसके घर के पास छोड़कर चला गया।
मासूम ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन रविवार को तबीयत बिगड़ी तो उसने अपने परिवार को वारदात के बारे में बताया। रिश्ते की नानी मासूम को लेकर लोधी कॉलोनी थाने पहुंची। वहां शिकायत देने के बाद मासूम का मेडिकल करवाया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बाद में आरोपी नाबालिग को दबोच लिया गया। लड़की और आरोपी किशोर अलग-अलग समुदाय के हैं। लोधी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।