उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। सोमवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर 19वें राउंड से मतगणना में तेजी से प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के मत अधिक होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। वीवीपैट पर्चियों से मिलान कराया जाना चाहिए।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार को 402252 मत मिले थे, जबकि विजेता प्रत्याशी राजकुमार चाहर को 445657 मत मिले। रामनाथ सिकरवार ने कहा कि वह पहले से ही मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर कर चुके थे। परिणाम आने के बाद अब क्षेत्रीय जनता भी यही अनुमान लगा रही है।
इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं से वार्ता चल रही है। बहुत जल्द जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे, जिससे वीवीपैट पर्चियों की गिनती कराई जा सके। मतगणना के दौरान 19वें राउंड के बाद जल्दबाजी दिखाई गई थी। इस बारे में एजेंट ने भी उन्हें बताया है। एजेंटों को मतगणना स्थल से हटने के लिए बोला गया था।
जिलाध्यक्ष अरुन शर्मा ने बताया कि लोकसभा में विधानसभा के हिसाब से धन्यवाद यात्रा आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है। फतेहपुर सीकरी में 11 जून, आगरा ग्रामीण में 12 जून, फतेहाबाद में 13 जून, बाह में 14 जून और खेरागढ़ विधानसभा में 15 जून को आयोजन होगा।
इस यात्रा में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष अमित सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, कमलेश मिश्रा, विष्णु शर्मा, हेमंत चाहर, डॉ. संतोष चौरसिया, ताहिर हुसैन, नरेश, सतेंद्र दुबे, यशपाल राना, सुरेंद्र पांडे, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।