पेयजल संकट से घिरे देव नगर कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर जिला जेल तोशाम बाईपास मोड़ पर जाम लगा दिया। जाम में करीब पांच किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी और डेढ़ घंटे तक गर्मी में वाहन चालक जाम में फंसे रहे। जाम की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना एसएचओ राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कार्यकारी अभियंता सूर्य कांत भी पहुंचे।
वार्ड के पार्षद सूर्य प्रताप ने बताया कि पिछले छह माह से देवनगर कॉलोनी के लोग गंभीर पानी का संकट झेल रहे हैं। भीषण गर्मी में लोग यहां पैसों में पानी के टैंकर डलवाने पर मजबूर हैं। वहीं कॉलोनी के लोगों ने देवनगर कॉलोनी के लिए अलग से बूस्टर बनाए जाने की भी मांग उठाई। जबकि इस कॉलोनी के लिए बूस्टर मंजूर हो चुका है। कॉलोनी की महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत ने दो सप्ताह में कॉलोनी के लोगों की पानी की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही करीब डेढ़ घंटे बाद कॉलोनी के लोगों ने भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग से जाम खोला।