‘प्रधानमंत्री सदन को अलग ढंग से नहीं चलाना चाहते’, रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाने पर कांग्रेस

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। मोदी ने अपने पुराने सिपहसालारों पर भरोसा करते हुए मंत्रिमंडल में किसी बड़े बदलाव से गुरेज किया है। हालांकि उन्होंने किरेन रिजिजू को इस बार संसदीय कार्य मंत्रालय सौंपा है। इसी को लेकर अब कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेर लिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्रालय दिए जाने पर निराशा व्यक्त की।

एक तिहाई प्रधानमंत्री इसे लेकर…
उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि संसदीय मामलों के विभागों के आवंटन से एक बात बिल्कुल स्पष्ट है। एक तिहाई प्रधानमंत्री इसे लेकर जरा भी विश्वास पैदा नहीं करना चाहते हैं कि संसद पिछले दशक में जिस तरीके से चल रही थी उससे अलग ढंग से काम करे।विज्ञापन

उन्होंने आगे कहा, ‘परंतु दिव्य संकेत कुछ भी हो, आने वाले दिनों में इंडिया जनबंधन का ध्येय बिल्कुल साफ है- संसद के दोनों सदनों में लोगों की इच्छा और जनादेश को लगातार मजबूती से प्रतिबिंबित करते रहना।’

आज संभाला पदभार
बता दें, किरेन रिजिजू ने मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इसके अलावा उन्हें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here