बिहार: रंगदारी मांगने के आरोप में पप्पू यादव पर एफआईआर

बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया, जब एक व्यवसायी ने उन पर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया। पूर्णिया जिले में पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में फर्निशिंग का व्यवसाय चलाने वाले शिकायतकर्ता को 4 जून को वोटों की गिनती के समय अपने आवास पर बुलाया और उससे एक करोड़ रुपये मांगे।

पुलिस का बयान में बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यादव, जिन्होंने पहले 2021 और 2023 में इसी तरह की मांग की थी, ने मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें (व्यवसायी को) जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि उन्हें अगले पांच वर्षों तक सांसद से निपटना होगा। शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाने में सांसद और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। दूसरी ओर, पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद ने जमकर हंगामा किया और इसे उन लोगों द्वारा रची गई साजिश बताया जो उनके ‘बढ़ते प्रभाव’ से ‘परेशान’ हैं।

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है। एक अधिकारी और विरोधियों के इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए। उन्होंने पूर्णिया सीट से दो बार के जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा पर 23,847 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। निर्दलीय उम्मीदवार को 5.67 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि जद (यू) उम्मीदवार को 5.43 लाख वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here