संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, “असली अपराधियों की जगह पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार किया”

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. सिंघु बॉर्डर पर इकलौते पैदल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है और आसपास के गांवों से जो गलियां सिंघु बॉर्डर पर निकलती हैं उनको पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं गाजियाबाद प्रशासन गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा और किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को जगह खाली करने का नोटिस जारी किया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

चंडीगढ़ का रास्ता जाम

राकेश टिकैत के समर्थक किसानों ने चण्डीगढ़ का रास्ता जाम कर दिया है.

गाजियाबाद में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती 4 फरवरी तक बढ़ाई गई

केंद्र ने किसानों के विरोध के मद्देनजर गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 4 कंपनियों की तैनाती की अवधि 4 फरवरी तक बढ़ा दी है। उनकी तैनाती 28 जनवरी तक थी।

ससम्मान दिल्ली से जाएगा किसान- राकेश टिकैत

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ससम्मान दिल्ली से वापस जाएगा अपमान लेकर नहीं. पुलिस-प्रशासन हमें हटाना चाहे तो हटा दे. उन्होंने कहा डॉक्टरों की टीम आई है और मेरी जांच की है. मेरी तबीयत ठीक है.

मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूंः राहुल गांधी


राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।

कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगीः प्रियंका गांधी

कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की। आज गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है। कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी। किसान देश का हित हैं। जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं। हिंसक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है।

राकेश टिकैत का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे डॉक्टर

मंच पर भाषण के दौरान राकेश टिकैत ने अनशन का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था- गाँव से पानी आएगा वही पियूँगा. तब से मंच पर राकेश टिकैत बैठे हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम राकेश टिकैत के स्वास्थ्य का जायज़ा लेने पहुंची है.

किसान संगठन ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में, भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने MSP पर एक कानून बनाने की मांग की और सरकार से अनुरोध किया कि वह किसानों के साथ बातचीत कर एक प्रस्ताव निकाले. उन्होंने यह भी मांग की कि यूपी में किसानों को कम दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाए.

एक बाहरी आदमी को पुलिस के हवाले किया गया- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत के साथ कहा, “जो संगठन के लोग नहीं हैं, पुलिस प्रशासन और मीडिया के अलावा बाकी सब तुरंत चला जाएं. हम बाहरी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे. हमने एक आदमी को बाहरी लाठी के साथ अपने बीच पकड़ा था. उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

असली अपराधियों पर नहीं हुआ एक्शन- संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर 26 जनवरी की घटना के लिए मोर्चा को जिम्मेदार ठहरा रही है और हर हालत में यह आंदोलन बंद कराना चाहती है. असली अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर रही है, जो शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों कि बिना शर्त तुरंत रिहाई की मांग करते हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा ने की यूपी पुलिस की निंदा

संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि RSS और बीजेपी समर्थित लोग गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा ने पलवल में पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की है और कहा है कि पुलिस ने लोकल लोगों को भड़का कर एक डिवाइड पैदा किया.

IG धरनास्थल से निकले

IG मेरठ रेंज प्रवीन कुमार और ADG सब्बरवाल अन्य अधिकारियों के साथ गाजीपुर बॉर्डर से निकले हैं.

मोहन नगर में सुरक्षा बढ़ाई गई

मोहन नगर रोड पर एक लेयर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. जहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान गाजीपुर बॉर्डर आ सकते हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

गाजीपुर बॉर्डर पर PARA मिलिट्री की संख्या बढ़ाई गई है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का कैंप सूना पड़ा है. यही गुट 24 जनवरी से तय रूट के इतर मार्च करने पर आमादा था.

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

गाजीपुर बॉर्डर पर PARA मिलिट्री की संख्या बढ़ाई गई है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का कैंप सूना पड़ा है. यही गुट 24 जनवरी से तय रूट के इतर मार्च करने पर आमादा था.

मेरी हत्या की साजिश रची गई- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, “गिरफ्तारी के नाम पर मेरी हत्या की साजिश रची गयी है. विधानसभा लखनऊ के नाम का पास लगी गाड़ियों में हथियार बन्द गुंडे धरने पर भेजे गए.”

गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लागू

गाज़ीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.

हम अपने गांव से लेकर आएंगे पानी- राकेश टिकैत

भाकियू नेता नरेश टिकैत ने कहा “क्या आप किसानों पर लाठी बरसाओगे, ये षड्यंत्र था. अगर जांच हो तो सब पता चल जाएगा. लोग किसान को भागने के लिए कह रहे हैं, मैं अब यहीं रहूंगा. पानी बिजली सब बंद कर दिया है. हम अपने गांव से पानी लेकर आएंगे.”

गाजीपुर बॉर्डर पर खत्म होगा धरना- नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर आज धरना खत्म हो जाएगा.

सभी जिलों में किसान आंदोलन खत्म करने का यूपी सरकार ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिले में किसान आंदोलन को खत्म करने का आदेश जारी किया है. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि हर जिले में किसान आंदोलन खत्म किया जाए.

गिरफ्तारी हुई तो फांसी लगा लूंगा- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा “अगर प्रशासन जबरदस्ती उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करता है तो मैं फांसी लगा लूंगा.”

BJP का कोई नेता आया तो बंधक बना लिया जाएगा- टिकैत

पुलिस प्रशासन के लोग गाजीपुर पहुंचे तो मंच से राकेश टिकैत ने बोले “रात में कोई बात नहीं होगी. जो भी बात होगी दिन में होगी. बीजेपी का कोई नेता आया तो बंधक बना लिया जाएगा.” राकेश टिकैत के चुनौतीपूर्ण बयान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. गाजीपुर थाने में मौजूद रिजर्व बल की 2 कंपनी मौके पर रवाना की गई हैं.

बॉर्डर खाली करने का नोटिस

गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे डीएम ने राकेश टिकैत को बॉर्डर खाली करने का नोटिस दिया है. वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि “मैं गोली खाऊंगा, लेकिन यहीं रहूंगा. हिम्‍मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ. घटनास्‍थल पर कुछ हुआ तो जिम्‍मेदारी पुलिस प्रशासन की.”

किसान आंदोलन जबरन बंद नहीं होगा- गुरनाम सिंह चढूनी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, “जबरदस्ती किसान आंदोलन बंद नहीं होगा. जब तक सांस चलेगी तब तक लड़ेंगे. अभी हमारी कोई योजना नहीं है. अभी हम मीटिंग करेंगे. पता नहीं सरकार क्या-क्या षड्यंत्र करती है.”

दीप सिद्धू का किया गया सामाजिक बहिष्कार- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा, “हमारा आंदोलन जारी है. लालकिले पर हुए घटना की न्यायिक जांच हो. लालकिले पर घटना में शामिल दीप सिद्धू का सामाजिक बहिष्कार किया गया है.”

दमनकारी नीति अपना रही सरकार- टिकैत

राकेश टिकैत से मिलने मंच पर एडीएम पहुंचे. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है.

मंच पर पहुंचे ADM

राकेश टिकैत से मिलने के लिए पुलिस और एडीएम मंच पर पहुंचे हैं.

टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हो रही पुलिस

टिकरी बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेट के पास इकट्ठा होने लगी है. इसे पुलिस के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं गाजियाबाद के SP सिटी और ADM बड़ी संख्‍या में पुलिस बल के साथ गाजीपुर पहुंचे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर के NH-24 पर पहुंचे राकेश टिकैतराकेश

टिकैत ने कहा, “मैं कोई डर नहीं रहा. मैं कानून को मानने वाला आदमी हूं.” राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर नेशनल हाई-वे 24 पर आंदोलन पर पहुंचे.

यूपी के ADG ने हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG कानून-व्यवस्थान ने कहा, “26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बाॅर्डर,दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया. बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया. UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई है.”

यूपी पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लैग मार्च किया.

पुलिस ने आखिर फायरिंग क्यों नहीं की: राकेश टिकैत

लाल किले पर झंडा लगाने के मामले में राकेश टिकैत ने कहा है, “मैं नोटिस पढ़ूंगा, उन्होंने मुझे जवाब के लिए 3 दिन का समय दिया है. किसान, किसान यूनियनों की जिम्मेदारी के रूप में यहां आए और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ली. हमने लिखित में दिए गए मार्ग का फोटो खींचा था. पुलिस ने इसे रोक दिया और दिल्ली के लिए मार्ग मुक्त रखा. कोई वहां जाता है और झंडा फहराता है, कोई फायरिंग क्यों नहीं की गई? पुलिस कहां थी? वह वहां कैसे गया? अभी भी कुछ नहीं किया गया है. वह व्यक्ति कौन था, जिसने एक पूरे समुदाय और संगठन को खराब किया?”

सिंघू बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग

प्रदर्शनकारियों को दूसरी तरफ से सड़क के एक तरफ आने से रोकने के लिए सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है.

पुलिस हेडक्वार्टर में गिरफ्तारी के लिए चल रही मीटिंग

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भड़की हिंसा को लेकर पुलिस हेड क्वार्टर में मीटिंग चल रही है. दीप सिद्धू और लक्खा और लाल किले पर झंडा लगाने वाले शख्स को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा गया है. 26 जनवरी साजिश की तह तक पहुंचने का ऐक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. तमाम दर्ज FIR को एक SIT बनाकर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जाए इस पर अहम मीटिंग शुरू है. CCTV फुटेज चश्मदीदों के बयान के आधार पर जल्द गिरफ्तारी को लेकर भी कड़े आदेश दिए गए हैं. खुफिया इनपुट्स को इंटेलीजेंस अफसरों ने कमिश्नर से साझा किया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली, पानी की सप्लाई बंद, सुरक्षा

बढ़ाईगाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, किसानों ने बताया कि बॉर्डर पर बिजली, पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्‍कार करेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 16 राजनीतिक दलों के तरफ से हम आज बयान जारी कर रहे हैं कि कल संसद में माननीय राष्ट्रपति का जो अभिभाषण है हम उसका बहिष्कार करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने किसानों की मर्ज़ी के बिना ये 3 बिल जबरदस्ती पास किए थे.

जो हुआ बहुत गलत हुआ, सरकार कार्रवाई कर रही : एलजी

सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि जो हुआ बहुत गलत हुआ, सरकार कार्रवाई कर रही है. दोनों पुलिसकर्मियों की हालत ठीक है उन्होंने मुझ से बात की.

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी AAP

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हम लोग तीन कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे. इसलिए आम आदमी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी और हमारे लोकसभा के सांसद भगवंत मान और राज्य सभा के हम तीन सांसद कल राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

सिंघु बॉर्डर को खाली करने की मांग

सिंघु बॉर्डर पर आसपास के गांव के लोगों ने 26 जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया. आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि वह किसान आंदोलन के समर्थन में तो है लेकिन 26 जनवरी को जो हिंसा हुई तिरंगे का जो अपमान हुआ उससे आहत है और अब वे चाहते हैं कि बॉर्डर खाली कर दिया जाए.

घायल पुलिस वालों से मिलने पहुंचे दिल्‍ली के एलजी अनिल बैजल

दिल्‍ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मिलने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

लाल किला हिंसा मामले में देशद्रोह केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा में देशद्रोह का केस दर्ज किया है।

राकेश टिकैत के टेंट के बाहर दिल्ली पुलिस ने चस्पा किया नोटिस


दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के मुकदमे को लेकर दिल्ली पुलिस थोड़ी देर पहले यूपी गेट पहुंची और राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। राकेश टिकैत ने पुलिस से व्हाट्सएप पर नोटिस मांगा है। वहीं, गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन ने यूपी गेट पर फोर्स बढ़ा दी है। अलग-अलग टुकड़ियों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई है। भाकियू के पंचायत घर पर पुलिस वीडियो के जरिए हर गतिविधि पर नजर रख रही है।

कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए? दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत से पूछा

दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

ये भी पढ़े-आधी रात पुलिस ने धरना प्रदर्शन वाली जगह की काटी बिजली

घायल पुलिसवालों से मिल रहे अमित शाह

दिल्ली के ISBT स्थित ट्ऱॉमा सेंटर पहुंचे हैं. वे वहां दिल्ली ट्रैक्टर मार्च के दौरान घायल पुलिसवालों से मिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर उनके साथ हैं.

‘किसान बिल की डिटेल समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे

’केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ज्‍यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो इसे समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे.

किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने अर्धनग्‍न हो कर किया प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.  यहां किसानों  ने अर्धनग्‍न हो कर  प्रदर्शन किया.

किसानों के टेंट हुए खाली

ये तस्‍वीरें गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरनास्‍थल की हैं जहां किसान बीते 2 माह से अधिक समय से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. 26 जनवरी को दिल्‍ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद ज्‍यादातर किसान आंदोलन छोड़ लौट गए हैं. हलांकि, सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. यहां भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई.

गृह मंत्री अमित शाह घायल पुलिस वालों से मिलेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तरी दिल्ली के उन दो अस्पतालों का दौरा करेंगे जहां 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों को भर्ती कराया गया है.

20 किसान नेताओं को नोटिस, तीन दिन के भीतर देना होगा जवाब

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस.राजेवाल समेत कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है. उन्हें 3 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.

किसान धरनास्‍थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सामचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टिकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. किसान यहां पिछले दो महीने से ज्‍यादा समय से कृषि कानूनों का का विरोध कर रहे हैं.

राहत: दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाला NH-24 आवाजाही के लिए खुला

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद- दिल्ली को जोड़ने वाला मार्ग NH-24 खोल दिया गया है.

सोनीपत, पलवल, और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित

हरियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल, और झज्जर जिलों में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट किए गए बंद

दिल्ली मेट्रो के लाल किला स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिये गए हैं. एएनआई के अनुसार जामा मस्जिद स्टेशन पर एंट्री बंद कर दी गई है. गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को देखते हुए बुधवार को भी दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन लाल किला मेट्रो को बंद रखा गया था. वहीं जामा मस्जिद पर प्रवेश पर भी लगाई गई थी.

‘अब हमें लोगों को दोबारा से इकट्ठा करना पड़ेगा’

किसान नेता दर्शन पाल सिंह नेता ने बुधवार को कहा कि जिन किसान संगठनों ने कल की हिंसा के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है वह अच्छी बात नहीं है. कल की हिंसा के बाद किसान आंदोलन को झटका लगा है. हम आत्मचिंतन करेंगे. अब हमें लोगों को दोबारा से इकट्ठा करना पड़ेगा. कल जो हुआ उसकी हमने नैतिक ज़िम्मेदारी ली है.

‘हम आत्मचिंतन करेंगे’

26 जनवरी की हिंसा के बाद किसान आंदोलन को झटका लगा है. किसान नेताओं का कहना है हम आत्मचिंतन करेंगे. अब हमें लोगों को दोबारा से इकट्ठा करना पड़ेगा. गणतंत्र दिवस पर जो हुआ उसकी हमने नैतिक जिम्मेदारी ली है.

एक्‍शन में दिल्‍ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के सिलसिले में राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव और मेधा पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही उनके खिलाफ दंगा, आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं में आरोप लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here