ओडिशा में मोहन चरण माझी कुछ ही देर सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ कनक वर्धन सिंह देवी और प्रवती परिदा व अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. समारोह में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं. भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, अमित शाह और कई राज्यों के सीएम भी साक्षी बन रहे हैं. इसके लिए भुवनेश्वर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
शपथ ग्रहण का लाइव अपडेट-
- ओडिशा के निर्वाचित सीएम मोहन माझी चार बार से विधायक हैं वह इस बार भी क्योंझर विधानसभा सीट से तकरीबन 11500 मतों से जीते हैं.
- ओडिशा में मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा बनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर रघुबर दास और निर्वाचित सीएम मोहन चरण माझी ने उनका स्वागत किया.