लखनऊ। भीषण गर्मी के बीच रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की खपत करीब दोगनी हो गई है, लेकिन रेलनीर की आपूर्ति यह खपत पूरी नहीं कर पा रही है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अन्य छह ब्रांड के पानी को रेलवे स्टेशनों पर बेचने की अनुमति दी है।
लखनऊ जंक्शन व चारबाग स्टेशन पर ही तकरीबन 50 से 60 हजार लीटर पानी की खपत रोजाना की है। लेकिन रेलनीर की ओर से होने वाली आपूर्ति इसकी एक चौथाई तक ही है। ऐसे में स्टेशन परिसरों में दूसरे ब्रांड का पानी बिकता है, जिससे रेलवे को राजस्व नहीं मिलता। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने लखनऊ जंक्शन के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर छह और ब्रांड को पानी बोतल बेचने की अनुमति दी है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने किनले, किंग रॉयल, दाभ एक्वा, यस, ऑक्सीमोर एक्वा, अदस एक्वा प्लस और एल्विश ब्रांड के पानी को अनुमति दी है। इसमें किनले ब्रांड का पानी लखनऊ मंडल में लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर व गोंडा के अलावा सभी स्टेशनों पर रेलनीर की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में बिक्री के लिए मान्य किया गया है।
वहीं बाकी के अन्य ब्रांड को जंक्शन, गोरखपुर, गोंडा और ऐशबाग के अलावा अन्य स्टेशनों पर बिक्री के लिए मान्य किया गया है। हालांकि रेलनीर यात्रियों को 15 रुपये में मिलता है, पर अन्य ब्रांड का पानी 20 रुपये प्रति बोतल मिलेगा। दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल का कहना है कि रेलनीर की आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को सस्ता व किफायती पानी मिल सके। लेकिन सप्लाई कम होने की स्थिति में अन्य ब्रांड को अनुमति दी गई है तो यह भी देखा जाना चाहिए कि ओवरचार्जिंग न हो।