कल गाजीपुर कूच करेंगे किसान, किसान आंदोलन जारी रहेगा, कोई भी ताकत इसे हिला नहीं सकतीः राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. राकेश टिकैत के समर्थन में आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एकजुट होने की कोशिश करेंगे, पुलिस फोर्स की तैनाती वहां बढ़ा दी गई है.

हम उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करते हैं जहां आंदोलन चल रहा हैः दर्शन पाल सिंह

हम उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करते हैं जहां आंदोलन चल रहा है। अन्यथा, हम देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगेः क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल सिंह

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस

30 जनवरी को हम सद्भावना दिवस मनाने जा रहे हैं: किसान नेता अमरजीत सिंह


30 जनवरी को हम सद्भावना दिवस मनाने जा रहे हैं। हमारे सभी मोर्चों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसान नेता भूख हड़ताल करेंगे। यह देश के लोगों का आंदोलन है। हम सभी को भूख हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करते हैं: किसान नेता अमरजीत सिंह

किसान आंदोलन जारी रहेगा, कोई भी ताकत इसे हिला नहीं सकतीः राकेश टिकैत


गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है किसान आंदोलन जारी रहेगा। कोई भी ताकत आंदोलन को हिला नहीं सकती है। हम शांति चाहते हैं और शांति के साथ आंदोलन करेंगे। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगाः शूटर पूनम पंडित

शूटर पूनम पंडित ने कहा 26 जनवरी को जो हुआ उसकी हम निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं जिन लोगों ने जो कृत्य किया है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाए। सरकार जो काम कराना चाहती थी वह फेल हो गया। किसान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। जब तक काला कानून वापस नहीं होंगे तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

कल गाजीपुर कूच करेंगे किसान, आंदोलन रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जीआईसी के मैदान में हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से शनिवार को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर दिया जा रहा धरना जारी रहेगा। किसान शनिवार से धरने में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती देंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस आंदोलन को संजीवनी दे दी।

ये भी पढ़ेहरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 14 और जिलों में इंटरनेट 30 जनवरी तक किया ठप

भिवानी में धारा 144 लागू करने के आदेश


किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के भिवानी में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने 29 जनवरी से आगामी आदेशों तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगेः योगेंद्र यादव


पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है। देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे: योगेंद्र यादव

70 दिनों में 70 झूठे आरोप लगा दिए, एक भी साबित नहीं हुआ- नरेश टिकैत

नरेश टिकैत ने कहा कि 70 दिन में 70 झूठे आरोप लगा दिए, लेकिन किसान भाइयों की सच्चाई के कारण एक भी साबित नही कर सके ! हम किसान है हम बैरियर तोड़ सकते हैं, लेकिन जो आरोप ये लोग लगा रहे वो तो हम कतई नही कर सकते , इसी बात को साबित सारे किसान मिलके करेंगे .

ये भी पढ़ेदिल्ली पुलिस ने मंगाए ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के वीडियो

ऐसी क्या मजबूरी की काले कानून वापस नहीं ले रहे पीएम- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि 2 महीनों से प्रदर्शन चल रहा है, 125 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है ऐसी क्या मजबूरी है जो प्रधानमंत्री काले कानून को वापस नहीं ले रहे?

7 बजे सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे किसान नेता

आज शाम 7 बजे पंजाब के किसान संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ नेता सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

दीपेन्द्र हुड्डा भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

दीपेन्द्र हुडडा भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे, कांग्रेस की तरफ से ये आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे वाले तीसरे नेता हैं. इससे पहले अजय सिंह लल्लू और अलका लांबा गाजीपुर बॉर्डर आए थे. वहीं आज सुबह मनीष सिसोदिया और जयंत चौधरी भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे.

किसानों के हित में खड़ी रहे कांग्रेस, हनुमंत राव की अपनी पार्टी से अपील

किसानों के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में खड़ी रहनी चाहिए. मेरी राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी से अपील है कि किसानों के मुद्दे पर हमें लड़ना चाहिए. अब पता चल गया है कि प्रधानमंत्री गरीबों के लिए काम नहीं करते हैं.

तिरंगा लेकर सड़क पर उतरने वाले किसान को देशद्रोही बना दिया- योगेंद्र यादव

योगेंद्र यादव ने कहा कि तिरंगा लेकर सड़क पर उतरने वाले किसान को देश द्रोही बना दिया, जिस दिन ये किसान देश द्रोही हो गया देश नहीं बचेगा. ये चार तरफ से हमला करते हैं, पहले मीडिया से जमीन तैयार करवाते, फिर गुंडे भेजते हैं और फिर वकील.

सरकार को मौका मिल गया आंदोलन उखाड़ने का- योगेंद यादव

योगेन्द्र यादव ने कहा कि मेरी तबियत खरब थी, फिर भी आपके बीच आया हूं, पूरी रात गाजीपुर बॉर्डर पर नजर रखी, किसान आंदोलन से सरकार परेशान थी, सरकार को बस एक वीडियो की जरूरत थी, बस 26 जनवरी को वो वीडियो मिल गई, वो हमारी नहीं थी, बस इन्हें मौका मिल गया आंदोलन को उखाड़ने का.

मीडिया के खिलाफ न हो नारेबाजी- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया ने पूरे आंदोलन में हमारा बहुत साथ दिया है, अब हमारे मंच से कोई मीडिया के खिलाफ नारेबाजी ( गोदी मीडिया ) या बदतमीजी नहीं करेगा, शांति बनाए रखें.

गाजीपुर बॉर्डर पर योगेन्द्र यादव भी पहुंचे

गाजीपुर बॉर्डर पर योगेन्द्र यादव भी पहुंचे, किसान आंदोलन का केन्द्र अब गाजीपुर बॉर्डर बनता जा रहा है.

नफरत फैला रही सरकार- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है, ये लड़ाई किसान की है किसी धर्म की नहीं, हमारे लोग शांत थे 4 बजे तक दिल्ली छोड़ चुके थे, पुलिस ने ही गुमराह किया. राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जो पंचायत चल रही है उसमें 10 लाख किसान है, हमने उनसे शांति बनाए रखने को कहा. भारत सरकार से हम बात करेंगे, किसान यहां से सम्मान के साथ जीतकर जाएंगे, बस आप लोग शांति बनाए रखें, जिसे हिंसा करनी हो वो आंदोलन छोड़ दें.

सिंघु बॉर्डर में बवाल पर अखिलेश का ट्वीट

किसान मजदूर संघर्ष समिति बाकी गुटों से अलग बैठी

श्रवण सिंह पंढेर का किसान मजदूर संघर्ष समिति गुट इस वक्त बाकी किसानों से अलग जाकर बैठा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया था कि इसी गुट का 26 जनवरी की हिंसा में हाथ है. ये सभी संगठन सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.

फॉरेंसिक टीम पहुंची गाजीपुर बॉर्डर


26 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर हुई हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम पहुंची है।

मुजफ्फरनगर में महापंचायत चल रही है

यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत जारी है. यह महापंचायत राकेश टिकैत के समर्थन में बुलाई गई है. इसमें भारी भीड़ जुटी हुई है. रैली में राकेश के भाई नरेश टिकैत भी शामिल हैं.

कुछ देर की शांति के बाद फिर शुरू हुई पत्थरबाजी


सिंघु बॉर्डर पर कुछ देर रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने फिर किसानों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि फिर पुलिस ने उपद्रवियों को रोक लिया और पीछे खदेड़ दिया। वहीं बता दें कि एसएचओ को घायल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सिंघु बॉर्डरः अलीपुर व नरेला के एसएचओ गंभीर रूप से घायल


सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में अलीपुर व नरेला के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसएचओ नरेला व अलीपुर को स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने तलवार मारी जो उनके हाथ में लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।

सिंघु बॉर्डरः तंबू से लेकर लंगर तक को पहुंचाया नुकसान


गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग जबरन उस जगह तक घुस गए जहां आम लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनस्थल पर जाकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। प्रदर्शनस्थल पर अराजक तत्वों ने एक पंडाल से लेकर वाशिंग मशीन तक तोड़ दिया। हालांकि सवाल अब ये उठ रहे हैं कि जहां दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर भी नहीं जा पा रहे वहां स्थानी प्रदर्शनकारी कैसे पहुंचे।

किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले


सिंघु बॉर्डर पर आज फिर स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन करने और रोड खाली कराने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

सरकार हठधर्मी हो रही है – नरेश टिकैत

सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता. अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाज़ीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चलेगा: नरेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन

गांधी प्रतिमा के सामने राहुल गांधी का प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

किसानों से लगातार वार्ता चल रही हैः यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था)


यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर पर कल और आज सुरक्षा व्यवस्था इसलिए बढ़ाई गई ताकि इस दौरान ऐसे लोग न घुस जाए जिससे वहां हिंसा फैले। आज पूरे उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी है और किसानों से लगातार वार्ता चल रही है।

टैक्टर परेड के दौरान नागलोई में पुलिस कांस्टेबल से वायरलेस छीनने वाला गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस ने किसानों की टैक्टर परेड के दौरान नांगलोई में कथित रूप से एक कांस्टेबल से वायरलेस छीनने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार आरोपी पर 2019 में भी तीन मामले दर्ज किये गये थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) ए कोआन ने कहा, ‘हमने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने गणतंत्र दिवस को नांगलोई में कांस्टेबल सोनू से वायरलेस छीन लिया था। उसके (आरोपी के) पास से वायरलेस सेट बरामद कर लिया गया है।’

मुजफ्फरनगर महापंचायत के चलते ये रूट रहेंगे डायवर्ट


मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि महापंचायत के दौरान शहर के महावीर चौक से सर्कुलर रोड होते हुए सुजडू चुंगी तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। मेरठ की ओर से आने वाले सभी वाहन हाईवे से होते हुए वाया भोपा बाईपास से शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं, शामली और  बड़ौत की ओर से आने वाले सभी वाहन भी पीनना-वहलना बाईपास होते हुए हाईवे और वहां से भोपा बाईपास होकर शहर में प्रवेश करेंगे और यहीं से होकर जाएंगे। किसी भी वाहन को वहलना चौक से सुजडू चुंगी होते हुए सरकुलर रोड से होकर शहर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। किसानों के सभी वाहनों के लिए यही मार्ग आरक्षित किया गया है। महापंचायत में पहुंचने वाले सभी किसानों व अन्य लोगों के वाहन वहलना चौक से सुजडू चुंगी और वहां से सरकुलर रोड होते हुए महावीर चौक स्थित महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे और वहीं पर पार्क होंगे।

दिल्ली सरकार करेगी किसानों की मदद – मनीष सिसोदिया

मुझे सीएम केजरीवाल ने यहां भेजा है,कल रात आपकी बात हुई। उसके बाद उन्होंने यहां पर पानी के टैंकर और अन्य व्यवस्था कराई। उन्होंने मुझे यहां निरीक्षण करने को कहा था,उन्होंने ये भी कहा है कि और भी कोई जरूरत हो तो दिल्ली सरकार आपके सेवा के लिए तैयार है:दिल्ली डिप्टी सीएम,गाज़ीपुर बॉर्डर

मुजफ्फरनगर के ADM बोले – असामाजिक तत्वों के घुसने का डर

कल रात से हम लोग नरेश टिकैत के संपर्क में हैं. उनके पदाधिकारियों से प्रशासन बात कर रहा है. उनसे किसानों की संख्या कम रखने के लिए कहा गया है क्योंकि भीड़ ज़्यादा होने से असामाजिक तत्वों के घुसने का डर रहता है : किसान महापंचायत पर मुजफ्फरनगर के ADM

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सत्येंद्र जैन और राघव चड्डा

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक राघव चड्डा सिंघु बॉर्डर पहुंचे. जैन ने कहा कि वे लोग वहां पानी, टॉइलेट आदि के इंतजाम देखने आए हैं. जैन ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने पानी के टैंकर्स को वहां जाने से रोक दिया था.

राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल का किया धन्यवाद

राकेश टिकैत ने कहा कि हम प्रशासन से कह रहे हैं कि सारी सुविधाएं चालू करें, हमारी लड़ाई केन्द्र सरकार से है, हम समाधान के लिए सरकार से बात करेंगे, आंदोलन पूरा होने पर किसान सम्मान के साथ घर वापस जाएगा, हम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं. ये आम आदमी की लड़ाई है, ताकि अनाज तिजोरी में बंद ना हो, आम आदमी को भी बाहर निकलना चाहिए.

मुजफ्फरनगर में किसानों का जुटना शुरू

मुजफ्फरनगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. गोवर्नमेंट इंटर कॉलेज में किसानों का जुटना शुरू. यहां टिकैत के समर्थन में महापंचायत होनी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी एक बार फिर सुरक्षा बढ़ गई है.

मनीष सिसोदिया बोले – हमने किए किसानों के लिए इंतजा

मदिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “किसान नेताओं ने सीएम से पानी, बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा के लिए निवेदन किया था. रात को ही यहां व्यवस्था कर दी गई थी. मैं निरीक्षण करने आया हूं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही.”

सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या किया, राष्ट्रपति ने बताया

राष्ट्रपति ने आज बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में कहा – सरकार ने बीते 6 वर्षों में बीज से लेकर बाज़ार तक हर व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास किया है, ताकि भारतीय कृषि आधुनिक भी बने और कृषि का विस्तार भी हो.मेरी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP देने का फैसला भी किया था. मेरी सरकार आज न सिर्फ MSP पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही है. मेरी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP देने का फैसला भी किया था. मेरी सरकार आज न सिर्फ MSP पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही है.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं. इस दौरान वो पानी और टॉयलेट की सुविधाओं का जायजा लेंगे. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से किसानों के लिए पानी आदि की सुविधा के लिए कहा था.

टिकैत के लिए दूध-पानी लाए किसान

किसान राकेश टिकैत के लिए गांव से दूध और पानी लाए हैं. बता दें कि राकेश टिकैत ने कल कहा था कि जब तक सरकार से बात नहीं होगी धरणा प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा. जब तक गांव के लोग ट्रैक्टरों से पानी नहीं लाएंगे, पानी नहीं पीऊंगा। प्रशासन ने पानी हटा दिया, बिजली काट दी, सारी सुविधा हटा दी.

टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी

टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. बता दें कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने हटने से मना कर दिया है.

पंजाब और हरियाणा में सीबीआई की रेड

पंजाब और हरियाणा में 45 जगहों पर सीबीआई रेड. यह रेड गेंहू और चावल के गोदाम पर चल रही है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब में 35 जगह और 10 जगह हरियाणा में सीबीआई रेड चल रही है.

अखिलेश यादव ने की राकेश टिकैत से बात

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी राकेश टिकैत से फ़ोन पर बात की. स्वास्थ्य के बारे में पूछा और कहा कि समाजवादी पार्टी भी किसानों की लड़ाई लगातार लड़ रही है.

किसानों के मुद्दे पर बोलें पीएम मोदी – जयंत चौधरी

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद जयंत चौधरी ने कहा कि आज संसद के सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए. अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी. प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें.

गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ रहे किसान

भारी संख्या में किसान आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं. आरएलडी नेता जयंत चौधरी वहां अपने समर्थकों के साथ आए हैं. वह राकेश टिकैत से मिलेंगे.

सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे – सतनाम सिंह पन्नू

सरकार जो भी करे हम सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और MSP पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहां से नहीं जाएंगे: सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू

सरकार से करेंगे बात, खत्म नहीं होगा आंदोलन – राकेश टिकैत

हम प्रदर्शन स्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगेः राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

राहुल गांधी का आरोप – पीएम देश को कमज़ोर कर रहे

राहुल गांधी ने लिखा – PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं. फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और आप नेता राघव चड्ढा सिंघु बॉर्डर जाएंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और आप नेता राघव चड्ढा आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. इस दौरान वो पानी और टॉयलेट की सुविधाओं का जायजा लेंगे. कल किसान नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पानी की समस्या बताई थी.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज जाएंगे गाजीपुर बॉर्डर

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. इस दौरान वो पानी और टॉयलेट की सुविधाओं का जायजा लेंगे. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से किसानों के लिए पानी आदि की सुविधा के लिए कहा था.

राकेश टिकैत के लिए आया पानी और मट्ठा

हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. गांवों से किसान राकेश टिकैत के लिए पानी और मट्ठा लाए हैं. बीते दिन से ही राकेश टिकैत अनशन पर हैं और उन्होंने ऐलान किया था कि वो गांव का ही पानी पिएंगे.  

किसानों के मुद्दे पर बोलें पीएम मोदी – जयंत चौधरी

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद जयंत चौधरी ने कहा कि आज संसद के सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए. अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी. प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें.

सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे – सतनाम सिंह पन्नू

सरकार जो भी करे हम सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और MSP पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहां से नहीं जाएंगे: सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू

सरकार से करेंगे बात, खत्म नहीं होगा आंदोलन – राकेश टिकैत

हम प्रदर्शन स्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगेः राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

राहुल गांधी का आरोप – पीएम देश को कमज़ोर कर रहे

राहुल गांधी ने लिखा – PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं. फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा.

दिल्ली-जयपुर हाइवे को खोलने पर अड़े ग्रामीण

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर आज ग्रामीणों की महापंचायत होगी. हाईवे खोलने की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं. बॉर्डर पर राजस्थान सीमा में धरना दे रहे किसानों के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत कर रहे हैं. लंबे समय से हाईवे बंद होने से ग्रामीणों की आजीविका पर असर पड़ रहा है.

राकेश टिकैत से अखिलेश ने की बात

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत से कल रात फ़ोन पर बात की है. राकेश टिकैत की सेहत के बारे मे हाल-चाल जाना और कहा है कि समाजवादी पार्टी किसानों के हित की लड़ाई लड़ रही है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और आप नेता राघव चड्ढा सिंघु बॉर्डर जाएंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और आप नेता राघव चड्ढा आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. इस दौरान वो पानी और टॉयलेट की सुविधाओं का जायजा लेंगे. कल किसान नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पानी की समस्या बताई थी.

आरएलडी नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. गाजीपुर बॉर्डर में बड़ी संख्या में किसान मौजूद.

गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से किसानों के लिए पानी आदि की सुविधा के लिए कहा था. मुख्यमंत्री जी के आदेश पर पूरे इंतज़ाम रात ही में हो गए थे. मैं आज सुबह बॉर्डर पर इसकी व्यवस्था देखने जाऊंगा.

अखिलेश का ऐलान- सपा किसानों के साथ

किसान आंदोलन का असर, राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी BSP

सिसोदिया का बीजेपी पर वार…

सिंघु बॉर्डर पर फोर्स तैनात

सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.

इन 6 नेताओं को आज होना है पेश

26 जनवरी दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, इन सभी 6 नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना है. बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, शमशेर पंधेर, सतनाम पन्नू.

टीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर भी आज भारी पुलिसबल तैनात है.

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर और NH-24 बंद

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है, जिसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही स्थिति रहेगी. गाजीपुर बॉर्डर को बंद रखा गया है लेकिन चिल्ला बॉर्डर दोनों तरफ से खुल गया है. सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर स्थिति फिलहाल पहले जैसी ही है.गाजीपुर बॉर्डर, नेशनल हाईवे 24 को फिलहाल बंद रखा गया है. ट्रैफिक को नेशनल हाइवे 9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को पाइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा की तरफ से डायवर्ट किया गया है. वहीं चिल्ला बॉर्डर को दोनों तरफ से खोल दिया गया है. यहां बैठे किसान धरना खत्म कर चुके हैं.

बजट सत्र में हंगामे का अंदेशा

आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें हंगामे की पूरी आशंका है. कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है.

PAC वापस गई, किसानों ने लगाए जय जवान, जय किसान के नारे

गाजीपुर में किसानों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. वहां किसान जय जवान, जय किसान और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पीएसी को वहां से लौटा दिया गया है.

तेजस्वी यादव बोले – सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है

सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. यह दर्शाता है कि सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है. किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है: तेजस्वी यादव, RJD

राकेश टिकैत बोले- गिरफ्तारी के नाम पर रची गई मेरी हत्या की साजिश, भेजे गए हथियार बंद गुंडे

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा हुई. इसके दो दिन बाद दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर हलचल बढ़ गई. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और सड़क को खाली करने के लिए कहा गया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वह धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.राकेश टिकैत ने कहा, ‘गिरफ्तारी के नाम पर मेरी हत्या की साजिश रची गई. विधानसभा लखनऊ के नाम का पास लगी गाड़ियों में हथियार बंद गुंडे धरने पर भेजे गए. मैं आत्महत्या कर लूंगा, लेकिन बिल वापसी बगैर धरने से नहीं हट सकता. सुप्रीम कोर्ट ने धरने हटाने की याचिका पर फैसला नहीं दिया. जिला प्रशासन सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा नहीं हो सकता. इसके खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करूंगा.’

राकेश टिकैत के आंसू बने टर्निंग पाइंट

राकेश टिकैत गुरुवार को जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उनको रोना गया था. इस बीच उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. टिकैत ने यहां तक कहा कि लोगों के मना करने के बावजूद उन्होंने बीजेपी को वोट दिया. भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ससम्मान दिल्ली से वापस जाएगा अपमान लेकर नहीं. पुलिस-प्रशासन हमें हटाना चाहे तो हटा दे. उन्होंने कहा डॉक्टरों की टीम आई है और मेरी जांच की है. मेरी तबीयत ठीक है.

राकेश टिकैत बोले – सिर्फ गांव का पानी पिऊंगा

जब तक सरकार से बात नहीं होगी धरणा प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। जब तक गांव के लोग ट्रैक्टरों से पानी नहीं लाएंगे, पानी नहीं पीऊंगा। प्रशासन ने पानी हटा दिया, बिजली काट दी, सारी सुविधा हटा दी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाजीपुर बॉर्डर से

किसानों का आंदोलन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. राकेश टिकैत के समर्थन में आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एकजुट होने की कोशिश करेंगे, पुलिस फोर्स की तैनाती वहां बढ़ा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here