रामपुर में डांस करते-करते युवक की हो गई मौत, थिरकते रहे अन्य लोग

शाहबाद में वैवाहिक कार्यक्रम में डांस करते समय रामपुर निवासी टैंट मालिक सौरभ रुहेला उर्फ सोनू (36) की मौत हो गई। अचानक हुई मौत के बाद से कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया। सूचनी पर पुलिस भी पहुंच गई। रामपुर के पुराना गंज के छिपियांन मोहल्ले निवासी सौरभ रुहेला उर्फ सोनू डांस ग्रुप चलाते थे।

धार्मिक कार्यक्रमों में झांकियां में कलाकारी का काम भी करते थे। पिछले दो माह पूर्व सौरभ रुहेला उर्फ सोनू ने शाहबाद में टैंट की दुकान खोल ली थी। शुक्रवार को नगर शाहबाद के बिलारी बस स्टैंड स्थित ईदगाह के सामने एक वैवाहिक कार्यक्रम था।

इस कार्यक्रम में सौरभ ने टैंट का सामान और बिजली का समान किराए पर दिया था। शुक्रवार रात को डांस का कार्यक्रम चल रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे सौरभ ने भी डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। पंद्रह मिनट डांस किया।

डांस करते करते उनकी हालत बिगड़ गई और वह नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने सौरभ को देख मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here