इटली के इस द्वीप पर पानी की किल्लत, पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध

इटली के द्वीप कैपरी में बीते दिन यानी शनिवार को पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया। दरअसल, यहां बीते कुछ दिनों से पानी की किल्लत हो थी। इस वजह से यहां आने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब जब छुट्टियों के लिए मशहूर इस द्वीप पर पानी की आपूर्ति की समस्या दूर हो गई है तो पर्यटकों को फिर से यहां आने की छूट दे दी गई है।

तकनीकी समस्या की वजह से प्रभावित हुई आपूर्ति
कैपरी के मेयर पाओलो फाल्को ने बताया कि मेनलैंड से पानी की आपूर्ति कुछ तकनीकी समस्या की वजह से प्रभावित हुई थी। इस वजह से हमें कड़क कदम उठाने पड़े थे। अब जब सब ठीक हो गया है तो प्रतिबंध हटा लिया गया है।

कई सुबह की नौकाओं को बंदरगाह पर लौटना पड़ा
प्रतिबंध की घोषणा शनिवार की सुबह की गई, जिसके कारण दक्षिणी इटली के नेपल्स और सोरेंटो से द्वीप पर जाने वाली कई सुबह की नौकाओं को बंदरगाह पर लौटना पड़ा। प्रतिबंध को उचित ठहराते हुए फाल्को ने आपातकाल की स्थिति से सभी को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को द्वीप के अधिकांश हिस्से में पानी था, लेकिन शनिवार की सुबह स्थानीय टैंक खत्म हो जाते। ऐसे में अगार कैपरी में प्रतिदिन आने वाले हजारों पर्यटकों को रेाका नहीं जाता तो हालात बद से बदतर हो जाते।

25 लीटर तक ही पीने का पानी इकट्ठा करने की अनुमति
प्रतिबंध के दायरे में न आने वाले स्थानीय लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया गया। टैंकर्स से प्रति घर 25 लीटर (6.6 गैलन) तक दिया गया। उन्हें 25 लीटर तक ही पीने का पानी इकट्ठा करने की अनुमति दी गई।

क्यों मशहूर है कैपरी
नेपल्स की खाड़ी में स्थित कैपरी अपने सफेद विला, कोव-स्टडेड समुद्र तट और शानदार होटलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगभग 13,000 स्थायी निवासी हैं, लेकिन गर्मियों के महीनों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here