अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ग्रुप ए की जंग को रोमांचक बना दिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया है. अफगानिस्तान से मिले 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने ये मुकाबला 21 रन से जीता.
अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत उसके टीम एफर्ट का नतीजा है. अफगानिस्तान ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की स्क्रिप्ट लिखी. ये ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया पर अफगान टीम की पहली जीत है. इस जीत के साथ उसने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अब टीम इंडिया से मुकाबला करो या मरो जैसा होगा.
अफगानिस्तान के ओपनर्स ने जोड़े 118 रन
अफगानिस्तान ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज और जादरान की उसकी ओपनिंग जोड़ी ने 15.5 ओवर मेें 118 रन जोड़े. हाथ में 9 विकेट बचे होने की वजह से लग रहा था कि अफगानिस्तान अपने स्कोर को बहुत बड़ा करेगा. लेकिन, पहले विकेट के बाद मूमेंटम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ओर शिफ्ट हो गया.
कमिंस की हैट्रिक पर फिरा पानी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने इस मैच में भी हैट्रिक लेने का कमाल किया. वो T20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ और T20 वर्ल्ड कप में बैक टू बैक हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लेते हुए कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा जंपा को 2 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की अफगान गेंदबाजों के सामने एक ना चली
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रन का लक्ष्य था, जो कि उसकी बैटिंग ताकत को देखते हुए ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा था. लेकिन, फिर अफगानिस्तान की टीम की भी पहचान तो उसकी गेंदबाजी ही है. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए अच्छी चुनौती पेश की, जिससे वो पार नहीं पा सके और लक्ष्य से 21 रन दूर रह गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. उनके अलावा किसी और बल्लेबाज के बल्ले से 15 रन भी नहीं बने.
गुलबदीन और नवीन ने ऑस्ट्रेलिया को किया तार-तार
गुलबदीन नईब और नवीन-उल-हक अफगानिस्तान के दो सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने आप में मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट बांटे. गुलबदीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो नवीन ने भी 4 ओवर में 20 रन दिए और 3 विकेट लिए. इनके अलावा राशिद, ओमरजई और नबी को 1-1 विकेट मिला.
ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान VS ऑस्ट्रेलिया
ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की ये तीसरी टक्कर थी. इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को एडिलेड में 4 विकेट से हराया था. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वानखेड़े के मैदान पर जब दोनों टीमें भिड़ीं तो वहां ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. लेकिन, वेस्टइंडीज की जमीन पर इतिहास ने खुद को दोहराया नहीं बल्कि उसे पलटा गया. अफगानिस्तान ने तीसरी बार हुई टक्कर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रिकॉर्ड को 1-2 कर लिया है.