हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजेपी का उसमें सफाया हो जाएगा. उन्होंने यह बात लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कही है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पांच-पांच सीटें जीती हैं. भूपेंद्र हुड्डा ने ये बातें अंबाला में कही जहां वह कार्य़कर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “पिछली बार हमारी लोकसभा में एक भी सीट नहीं थी और विधानसभा में 31 सीट आई थी तो इसी से इस बार का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस बार विधानसभा में हरियाणा में बीजेपी साफ हो जाएगी.”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुड्डा ने दिया यह निर्देश
हुड्डा ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि अब घर नहीं बैठना है, जनता की सरकार बनाने के लिए जनता के बीच रहना होगा. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीत ली थीं जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. हरियाणा में इस बार कांग्रेस ने न केवल खाता खोला बल्कि पांच सीटें जीत लीं.
2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की घटी थी सीट
2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और उसने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बीजेपी को 36.49 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी को 2014 के चुनाव के मुकाबले सात सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से उसका गठबंधन टूट गया. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. उसे कुल 28.08 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था.
बीजेपी और कांग्रेस ने जीती हैं ये सीटें
वहीं, लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए अंबाला, सिरसा, हिसार, सोनीपत और रोहतक सीट जीती है जबकि बीजेपी ने कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद सीट अपने नाम की है. यहां तक कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी रोहतक से चुनाव जीत गए हैं.