महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा एक ट्रक से टक्कर से बचने की कोशिश में हुआ. पुणे राज्य परिवहन की बस सोलापुर जिले में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दौंड तहसील के यवत के पास सहजपुर गांव के पास हुई. तीन से चार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यवत थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया की रास्ते में अचानक एक ट्रक रुक गया और टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को मोड़ दिया लेकिन बस की सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर हो गई. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.
तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. यहां हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया की हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हुए हैं. बस के पेड़ से टकराते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में तीन से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. रास्ते से गुजर रहे लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सकुशल बस से निकाला गया और इलाज के लिए लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल किसी की मौत की बात सामने नहीं आई है, ये एक राहत की खबर है.
परिजनों को दी गई जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया की सभी यात्रियों के परिवारों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. सभी अपने परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. पेड़ से टकराने के बाद बस का आगे का हिस्सा काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है, इसी बात से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की टक्कर कितनी भीषण रही होगी.फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.