यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग… सूरज रेवन्ना भाई-पिता से भी निकला आगे

कर्नाटक की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से जुड़ा रेवन्ना परिवार सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिर चुका है. पहले यौन उत्पीड़न के मामले में जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना और पूर्व सांसद उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना का नाम आया था. अभी आरोपों पर विवाद थमा भी नहीं था कि रेवन्ना परिवार का एक और सदस्य सूरज रेवन्ना पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं. पार्टी एक कार्यकर्ता ने उस पर कथित रूप से समलैंगिंक संबंध बनाने का आरोप लगाया.

उसने शनिवार को हसन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने उसके फार्महाउस में उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उसके बाद पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 377, 506, 342 और 34 के तहत केस दर्ज करने के बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को सूरज रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया है. सीआईडी सोमवार को हिरासत की अपील के लिए फरियाद करेगी. मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के भतीजे सूरज रेवन्ना (37) ने अपने खिलाफ लगाए गए समलैंगिकता के आरोपों का जोरदार खंडन किया और कहा कि शिकायतकर्ता ने उनसे 5 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए आरोप गढ़े हैं.

इस बीच, सूरज के पिता एचडी रेवन्ना का बयान सामने आया है. उन्होंने उनके परिवार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनका न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

क्या है पूरा मामला?

जेडीएस कार्यकर्ता चेतन केएस ने सूरज रेवन्ना पर 16 जून को अपने फार्महाउस पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. आरोप के बाद सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार ने कार्यकर्ता चेतन केएस पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर सूरज रेवन्ना से पैसे ऐंठने का प्रयास करने का आरोप लगाया. बाद में जबरन वसूली की मांग कथित तौर पर घटाकर 2 करोड़ रुपए कर दी गई. बाद में पुलिस ने सूरज रेवन्ना को “अप्राकृतिक अपराध” के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

एफआईआर में क्या लिखा है?

एफआईआर में लिखा है कि सूरज रेवन्ना ने लोकसभा चुनावों में उनके (शिकायतकर्ता) काम को देखने के बाद उनका नंबर मांगा था और उनसे कहा था कि “जब भी वह खाली हों, उनसे मिलें.”

आरोप में कहा गया कि सूरज रेवन्ना ने कथित तौर पर उन्हें हसन के गन्निकाडा गांव में अपने खेत पर आने के लिए कहा. जब वह (शिकायतकर्ता) खेत पर पहुंचे, तो सूरज ने उन्हें अपने कमरे में घुसने और अंदर से ताला लगाने के लिए कहा, जब उन्होंने ऐसा किया, तो सूरज ने कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया और बाद में उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने में मदद करने का वादा किया.

उसने शिकायत में कहा कि 17 जून को शिकायतकर्ता ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिबू को घटना के बारे में एक संदेश भेजा और उसे बताया कि सूरज ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, लेकिन शिवू ने कथित तौर पर उसे इस मुद्दे को सार्वजनिक न करने की धमकी दी और कहा कि वे इसके लिए उसे 2 करोड़ और नौकरी देंगे. उसने शिकायत में कहा कि अपनी जान के डर से वह 19 जून (बुधवार) को बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ और डीजी से मुलाकात की और एक लिखित शिकायत दी.

सीआईडी पूरे मामले की करेगी जांच

इसके बाद जेडीएस एमएलसी और एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना के खिलाफ हसन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342, 377, 506 और 34 के तहत दर्ज मामला तत्काल प्रभाव से आगे की जांच के लिए सीआईडी ​​को सौंप दिया गया है. इसके अलावा, मामले की फाइल को आगे की जांच के लिए सीआईडी ​​को सौंप दिया जाना चाहिए.

रेवन्ना परिवार की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि सूरज रेवन्ना के भाई, हसन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पुलिस हिरासत में हैं. प्रज्वल को जर्मनी से लौटने पर गिरफ्तार किया गया था, जहां उसने बलात्कार और धमकी के आरोपों का सामना करने के बाद शरण ली थी. उनके माता-पिता, एचडी रेवन्ना और भवानी वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं, उन पर अपहरण और कथित तौर पर एक को पनाह देने का आरोप है.

सूरज के करीबी शिवकुमार लापता

जिस तरह बेंगलुरु में जेडीएस कार्यकर्ता सूरज रेवन्ना के खिलाफ समलैंगिकता और असामान्य यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है, उसी तरह होलेनरासीपुर में पीड़िता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. सूरज रेवन्ना ने होलेनारासीपुर टाउन पुलिस स्टेशन में शिवकुमार नाम के पीड़ित के खिलाफ ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब, पीड़िता की शिकायत के अनुसार, सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसका रिश्तेदार शिवकुमार लापता हो गया है.

रेवन्ना की ओर से सूरज की शिकायत के बाद शिवकुमार से संपर्क नहीं किया जा सका. शिवकुमार अपना मोबाइल फोन बंद करने के बाद लापता हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here