शपथ लेते ही पासवान ने किया पीएम मोदी को नमस्कार, अखिलेश-राहुल दिखे संग-संग

आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. पहले दिन नए सांसद ने शपथ ली. पीएम मोदी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शपथ ले चुके हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा सत्र को लेकर कहा कि पीएम मोदी (18th Lok Sabha Session) ने कहा कि लोगों ने हमारी सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश दिया है, हमारी नीतियों, इरादों पर सहमति की मुहर लगायी है.  

हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि इससे पहले  बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई और उसके बाद प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए बनाए गए पैनल के सदस्य सांसदों को शपथ दिलवाई गई. इस पैनल में 5 सदस्यों को रखा गया है. इस बार विपक्ष पिछली बार के मुकाबले मजबूत है.

ऐसे में NEET परीक्षा और बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर संसद में ज़ोरदार बहस देखने को मिल सकती है. स्पीकर पद को लेकर भी तस्वीर साफ़ नहीं है. सरकार के सामने आम राय बनाने की चुनौती है, लेकिन स्पीकर चुनाव पर सहयोगी दल बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में लोकसभा स्पीकर बीजेपी से होने की पूरी संभावना है. स्पीकर के चुनाव के लिए 26 जून का दिन तय है.  स्पीकर के अलावा डिप्टी स्पीकर पद पर भी घमासान संभव है.

लाइव अपडेट

जब गिरिराज सिंह कांग्रेस सांसद का यूं अभिवादन करते दिखे

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के बाद सभी सांसद नए संसद भवन से बाहर निकले. सत्र के बाद बाहर निकलने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह चौहान, कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल और सांसद के. सुरेश एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखे.

कांग्रेस के संविधान की प्रतियां ले जाने को कुमारस्वामी ने बताया नौटंकी

आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री एचडी. कुमारस्वामी ने कहा कि वे सही कह रहे हैं, उन्हें याद है कि उस समय क्या हुआ था.”  कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने पर उन्होंने कहा, “ये सब सिर्फ नौटंकी है…”

Parliament Session जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद : फारुख अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा कि मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी, जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा. इस बार एक मज़बूत विपक्ष आया है. लोगों के मुद्दों को उन्हें (सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा. स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी…

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और सुरेश गोपी ने सांसद पद की शपथ ली

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, सुरेश गोपी और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

संसद सत्र : विपक्ष संविधान का विषय निकालकर बार-बार कर रहा ब्लैकमेल

 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है. मुझे लगता है कि विपक्ष बार-बार संविधान का विषय निकालकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलने वाले नहीं है, विपक्ष को बार-बार संविधान का विषय नहीं उठाना चाहिए.”

Lok Sabha session 2024: संविधान को कोई शक्ति छू नहीं सकती : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था…हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती…”

LokSabha session: चिराग पासवान ने शपथ के बाद पीएम मोदी को झुककर किया नमस्कार

चिराग पासवान भी आज संसद में शपथ ग्रहण के दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने नीली जींस और सफेद कुर्ता पहन रखा था और माथे पर तिलक लगाया हुआ था. इसके बाद चिराग ने पीएम मोदी को सिर झुकाकर नमस्कार भी किया.

Lok Sabha elections 2024: PM Modi बोले- देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत

पीएम मोदी ने आज संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि देश को एक अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है, जो सांसद जीतकर आए हैं वे जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे. 25 करोड़ नागरिकों का गरीबी से बाहर निकलना, ये विश्वास पैदा करता है कि हम भारत को गरीबी से मुक्त करने में जल्द सफलता हासिल करेंगे.

Parliament session: ज्योतिरादित्य सिंधिया और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली शपथ

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी , गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ.

Lok Sabha : संसद में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने की नारेबाजी

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने संविधान की रक्षा के नारे भी लगाए.

Parliament session 2024: 25 जून का दिन लोकतंत्र पर काला धब्बा, नहीं भुला सकते- पीएम मोदी

संसद भवन परिसर में संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि कल 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से परिचित हैं. जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है.  25 जून को भारत की लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसकी 50वीं वर्षगांठ है.भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था. संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थीं. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह से दबोच दिया गया था.

संसद सत्र : अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने भी ली शपथ

 प्रोटेम स्पीकर ने अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को भी सांसद पद की शपथ दिलाई. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here