आबूरोड में बीते कई दिनों से पड़ रही लगातार तेज गर्मी और उमस के वातावरण के बाद मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे बाद मौसम में एकाएक बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
बारिश और तेज हवाओं के दौरान शहर के शांतिकुंज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाहर लगे नीम के पेड़ का एक हिस्सा वहां खड़ी कार पर गिर गया। बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस के वातावरण से हल्की से राहत मिली। हालांकि, हवाओं का दौर शुरू होते ही शहर में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। शहर में हर बार मामूली बारिश एवं हवाएं चलते ही बिजली बंद हो जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

भाखर बत्तीसा नदी में दिखा बहाव
आदिवासी बहुल भाखर अंचल में भी जोरदार बारिश हुई है। बारिश से भाखर बत्तीसा नदी का पानी का बहाव चालू हो गया है। इससे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे खिल गए हैं।