चालक को आई झपकी ट्रक से टकराई कार, गोरखपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की मौत

यूपी के गाजीपुर स्थित बिरनो थाना क्षेत्र के डाड़ी टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में गोरखपुर महानगर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की मौत हो गई। पत्नी व दो पुत्रियां घायल हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर पर चल रहा है। 

मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना के बड़गांव रानीबाग निवासी व महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी (44) पत्नी रंजना तिवारी (40) पुत्री अदिति (17) और उन्नती (15) के साथ कार से विंध्याचल देवी दर्शन व पूजा करने गए थे। दूसरे कार में उनके मित्र अपने परिवार के साथ थे। वापस लौटते समय दोनों मित्रों ने परिवार के साथ खाना और पुन: गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। 

टोल प्लाजा से मित्र की कार आगे निकल गई। इधर चालक अमन को अचानक झपकी आ जाने से कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आशुतोष तिवारी, उनकी पत्नी व दो पुत्रियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने आशुतोष तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं उनकी पत्नी व पुत्रियों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी होते ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस संबंध थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के मामा सुधीर शुक्ला की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मर्माहत दिखाई पड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
मृतक आशुतोष तिवारी के मामा सुधीर शुक्ला ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ही घर से दर्शन पूजन के लिए पत्नी और बच्चों के साथ निकले थे और फिर वापस आते समय सोमवार की देर रात यह घटना हुई है। मृतक आशुतोष तिवारी आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज लहसड़ी गोरखपुर में लिपिक के पद पर भी तैनात थे और वह कांग्रेस के गोरखपुर से महानगर अध्यक्ष भी थे। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता काफी मर्माहत दिखाई पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here