दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ही दिन में दो झटके लगे हैं। शराब घोटाले में पहले जेल में बंद केजरीवाल को अब सीबीआई ने तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले निचली अदालत से मिली जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
बता दें कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर आप के राज्यसभा सांसद पहले ही अंदेशा जता चुके थे कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है। उन्होंने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की केंद्र सरकार बड़ी साजिश कर रही है। सरकार अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा फर्जी केस में गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई के अधिकारियों के साथ बड़ी साजिश रची है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले ये साजिश की जा रही है। ताकि केजरीवाल को जमानत न मिल सके।