पटियाला: 30 एकड़ जमीन के विवाद में भिड़े दो गुट, दोनों तरफ से चलीं गोलियां

पटियाला के गांव चतरनगर में जमीनी विवाद में बुधवार सुबह दो गुटों में खूनी भिड़ंत हो गई जिसमें पिता-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

घन्नौर के डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि वारदात सुबह करीब साढ़े आठ-पौने 9 बजे की बीच हुई है। जमीनी विवाद के चलते दोनों तरफ से गोलियां चली व तेजधार हथियारों से भी वार किए गए। फिलहाल शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों में दिलबाग सिंह व उसका लड़का जसविंदर सिंह जस्सी निवासी गांव नौगावां और दूसरे गुट से सतविंदर सिंह निवासी गांव चतरनगर शामिल हैं। वहीं घायलों में सतविंदर सिंह के साथी हरप्रीत सिंह व हरजिंदर सिंह निवासी गांव चतरनगर हैं।

पुलिस के मुताबिक गांव चतरनगर में ठेके की 30 एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह दिलबाग सिंह व उसका लड़का जसविंदर सिंह गांव चतरनगर में ठेके पर ली जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचे, तो वहां पहले ही दूसरे पक्ष से सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह व हरप्रीत सिंह मौजूद थे। बहस से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और फिर दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। इस दौरान दिलबाग सिंह व उसके बेटे जसविंदर सिंह और सतविंदर सिंह की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here