भिवाड़ी। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को लगी आग से चार श्रमिकों की जलकर मौत हो गई, जबकि 12 श्रमिक घायल हुए हैं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिक यूपी व जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। घायलों को भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में पचास से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे।
आग लगने से फैली दहशत
वहीं आग लगने से फैक्ट्री में चारों तरफ मलबा दिखाई दे रहा है और सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद से मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
12 मजदूर हुए घायल
जानकारी के अनुसार खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में मगंलवार शाम को शार्ट सर्किट से आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी,जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा कई घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मरने वालों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान जम्मू कश्मीर के रहने वाले राजकुमार, उतरप्रदेश के मिर्जापुर जिला निवासी अजय कुमार के अलावा विकास कुमार, विशाल शामिल हैं। चारों शवों को टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। कंपनी के मालिक कमल नयन त्रिपाठी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
तीन मरीज आईसीयू में भर्ती
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली में किसी अस्पताल में भर्ती हैं। खुशखेड़ा स्थित बीएसएस अस्पताल के संचालक डाक्टर नरेंद्र शेखावत ने बताया कि उनके अस्पताल में कंपनी में जलने से घायल आठ मरीजों को भर्ती करवाया गया, जिनमें से तीन मरीज आईसीयू व दो मरीज इमरजेंसी वार्ड में है।